बच्चों की तरह पाल-पोसकर कर रही है बड़ा (इमेज- इंस्टाग्राम)
दुनिया में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं. इन जानवरों के साथ समय बिताकर उनका मनोरंजन होता है. कोई कुत्ते पालने का शौकीन होता है तो कोई बिल्ली. लेकिन आज हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उसे मगरमच्छ पालने का शौक है. उसने अपने घर पर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे छह मगरमच्छ पाल रखे हैं. वो इन खतरनाक जानवरों को पालतू कुत्ते की तरह ट्रीट करती है. हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर अपने इन जानवरों का वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वो इन्हें अपना परिवार मानती है.
ताइवान की रहने वाली साशिमी अपने घर में मगरमच्छों को यूं ही घूमने देती है. उसके घर के हर कोने में ये मगरमच्छ खुले में घूमते हैं, जैसे कुत्ते और बिल्ली. उसने सबसे पहला मगरमच्छ ताइवान में ही एक ब्रीडर से खरीदा था. इसके बाद उसका मगरमच्छों के प्रति लगाव बढ़ता चला गया. वो भले ही इन जानवरों को अपने बच्चों सा पालती है, लेकिन ये जानवर कभी भी अटैक कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक साशिमी पर इन छह में से किसी ने भी अटैक नहीं किया है.
कुत्तों की तरह रहते हैं साथ
साशिमी के एक पेट क्रोकोडाइल, जिसका नाम फिल है, अपनी मालकिन का सामान लेकर पूरे घर में घूमता रहता है. वो कभी साशिमी का जूता चुरा लेता है तो कभी कोई सामान. लड़की हमेशा उसे सोफे के अंदर से पकड़ती है, जहां वो उसका कोई सामान लेकर बैठा रहता है. जब साशिमी उसे पकड़ने जाती है, तो वो भागने लगता है. ठीक वैसे ही जैसे कुत्ते सामान लेकर भागते हुए खेलते हैं. जब फिल से खिलौना ले लिया जाता है तो वो नाराज भी हो जाता है. उसके मुंह से सामान वापस पाने के लिए साशिमी को एक डंडे की जरुरत पड़ती है.
View this post on Instagram
बना रखा है बेडरुम
साशिमी ने अपने इन पालतू जानवरों के लिए एक बेडरुम बना रखा है. इसमें तकिये और गद्दे लगे हुए हैं, जिनपर ये सारे मगरमच्छ सोते हैं. साशिमी इन्हें फ्रेंडली बताती है. वो उसके बेस्ट फ्रेंड हैं. उसने आगे कहा कि इनकी भी फीलिंग्स होती हैं. ये भी दर्द महसूस करते हैं. साशिमी के सारे मगरमच्छों की स्किन पर कांटेदार धारियां हैं. उसने बताया कि इन धारियों के नीचे सॉफ्ट टिश्यू भी है, जिसे छूने पर ये मगरमच्छ रियेक्ट करते हैं. साशिमी को इन खतरनाक जानवरों को किस करते हुए देखा जा सकता है. वो बड़े आराम से इनके साथ मस्ती करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news