पिता से विरासत में मिली बालों की सफेदी (इमेज- gray_feels_great/Instagram)
दुनिया ने जैसे-जैसे तरक्की की है, उसी के साथ लोगों की लाइफ भी प्रभावित हुई है. ये बात सच है कि आज इंसान के पास ऐशोआराम के कई साधन है. लेकिन ये भी एक कड़वा सच है कि जैसे-जैसे लाइफ मॉडर्न और आरामदायक हो रही है, वैसे-वैसे ही इंसान को कई बीमारियां भी घेर रही है. पहले जिन बीमारियों को सिर्फ बड़ों और बुजुर्गों से जोड़कर देखा जाता था, आज की डेट में छोटे बच्चे भी उनकी गिरफ्त में आ रहे हैं. चाहे डायबिटीज हो या कोई और बीमारी. डॉक्टर्स इन सबका जिम्मेदार लोगों की लाइफस्टाइल को ठहराते हैं.
अब सर्बिया की रहने वाली एवगेनिया डेनिसोवा की ही स्टोरी को देख लीजिये. एवगेनिया अब 38 साल की हैं. लेकिन जब वो सिर्फ 10 साल की थी, तभी उसके सिर के सारे बाल सफ़ेद हो गए थे. लोग उसे इतनी कम उम्र में ही दादी बुलाने लगे थे. जैसे-जैसे वो बड़ी होती गई, उसकी समस्याएं बढ़ती गई. सफ़ेद बालों की वजह से किसी को उसकी उम्र पर यकीन नहीं होता था. सबको लगता था कि वो अपनी एज छिपा रही है. लेकिन इतने सालों के स्ट्रगल के बाद अब एवगेनिया अपनी लाइफ में सेटल हुई है. उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि सफ़ेद बालों के साथ एडजस्ट करना कितना मुश्किल है.
लोगों के ताने से हो गई थी तंग
38 साल की एवगेनिया मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफेशनल है. अपने बचपन में जब वो 10 साल की थी, तबसे ही उसके सिर के सारे बाल सफ़ेद हो गए थे. इसके बाद उसकी जिंदगी नर्क हो गई. लोग उसे दादी बुलाने लगे. उसे अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस वापस पाने में काफी समय लग गया. उस दौर को याद करते हुए एवगेनिया बताती है कि उसे काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी. उसे स्कूल जाने का मन नहीं करता था क्यूंकि बच्चे उसे चिढ़ाते थे.
अब जाकर आया बदलाव
एवगेनिया ने आगे बताया कि अपना कॉन्फिडेंस पाने में उसे काफी समय लग गया. 14 साल की उम्र में उसने पहली बार अपने बाल डाई किये थे. इसके बाद से वो मेहंदी लगाकर बालों की सफेदी छिपाती थी. लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि असली खूबसूरती तो अंदर होती है तब उसने बालों को डाई करना बंद कर दिया. पहले लोगों ने उसका खूब मजाक बनाया लेकिन धीरे-धीरे उन्हें भी इसकी आदत हो गई. एवगेनिया के मुताबिक़, उसके सफ़ेद बाल उसे अपने पिता से विरासत में मिले हैं. उसके पिता के बाल भी 30 की उम्र में ही सफ़ेद हो गए थे.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी