Woman doesn’t want kids : किसी भी महिला के लिए मां बनना सबसे खूबसूरत एहसास होता है. ज़िंदगी के एक पड़ाव पर बच्चों का ज़िंदगी में होना ही सुकून देता है, लेकिन एक महिला का कहना है कि उसे अपनी ज़िंदगी में बच्चे चाहिए ही नहीं. वो साफ तौर पर कहती है कि बच्चों से बेहतर उसे घर में कुत्ते पालकर (Woman Prefer Dogs over Children) उनके साथ रहना लगता है.
सुनने में ये बात कितनी भी अजीब लग रही हो, लेकिन TikTok पर Cheffychefcheff अकाउंट के तहत एक 32 साल की महिला ने साफ तौर पर ये बात अपने फॉलोअर्स से कही है कि उसे अपनी ज़िंदगी बिना बच्चों के ही गुजारनी ही पसंद है. हालांकि लोग इस मामले में उसकी आलोचना करते हैं लेकिन वो परिवार शुरू नहीं करना चाहती है. महिला का साफ तौर पर मानना है कि उसे कभी भी अपने इस फैसले पर पछताना नहीं पड़ेगा.
बच्चों से चिढ़ती है महिला
अपनी बात सोशल मीडिया पर कहते हुए महिला बताती है कि उसे बच्चे न होने का कोई पछतावा नहीं होगा, क्योंकि वो बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं करती. उन्हें बच्चों से चिढ़ है. महिला का कहना है कि लोग उससे कहते हैं कि जब उसके अपने बच्चे होंगे तो वे अच्छे लगेंगे, लेकिन उसे यकीन है कि तब भी वे उतने ही परेशान करने वाले होंगे. महिला का कहना है कि वो लेस्बियन है और उसके पार्टनर को भी बच्चों में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां तक कि दोनों महिलाएं बच्चों और कुत्तों में से कुत्ते रखना ज्यादा बेहतर मानती हैं. महिला के ये विचार वाकई एक औरत के मुंह से सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चिल्ला-चिल्लाकर पढ़ाती थी शिक्षिका, यूनिवर्सिटी ने दिया 1 करोड़ का मुआवज़ा !
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
महिला की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक महिला ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि वो भी ऐसा ही सोचती है, लेकिन उसे बच्चे को जन्म देकर पछताना पड़ रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है कि उसके पास 3 बच्चे और एक कुत्ता है, जिसमें वो कुत्ते को सबसे ज्यादा पसंद करती है . कई लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि महिला होने का मतलब ये नहीं है कि हमें बच्चे पैदा ही करने हैं. इनके बिना ज़िंदगी और भी अच्छी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: OMG News, Shocking news, Viral news