होम /न्यूज /अजब गजब /महिला ने Swiggy से ऑर्डर किया सेनेटरी पैड, साथ में मिली कुछ ऐसी चीज, देखकर हो गए शॉक  

महिला ने Swiggy से ऑर्डर किया सेनेटरी पैड, साथ में मिली कुछ ऐसी चीज, देखकर हो गए शॉक  

Swiggy Sanitary Pads Instamart App: महिला को सैनेटरी पैड के ऑर्डर पर मिला शॉकिंग वाली चीज.

Swiggy Sanitary Pads Instamart App: महिला को सैनेटरी पैड के ऑर्डर पर मिला शॉकिंग वाली चीज.

Swiggy Sanitary Pads Instamart App: ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसे किस्से अक्सर देखने को मिल जाते हैं कि मंगाया कुछ जाता है और म ...अधिक पढ़ें

Swiggy Instamart App Sanitary Pads: ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसे किस्से अक्सर देखने को मिल जाते हैं कि मंगाया कुछ जाता है और मिलता कुछ या इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा चीजें मिल जाती है. ऐसे ही एक घटना स्विगी का एक्सप्रेस ग्रॉसरी ऐप द्वारा डिलीवरी के दौरान एक कस्टमर के साथ हुई. लोग किराने की दुकानों पर जाने के बजाय स्विगी के इंस्टेंट डिलीवरी ऐप पर 15 मिनट के भीतर दैनिक जरूरतों का सामान प्राप्त कर सकते हैं. हाल ही में एक महिला ने इस ऐप से सेनेटरी पैड का ऑर्डर किया था, लेकिन इसके साथ ऑर्डर में महिला को कुछ चॉकलेट और कुकीज़ मिला, जो शॉकिंग था. यह घटना तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समीरा नाम की महिला ने अपने अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ” मैंने @SwiggyInstamart से सेनेटरी पैड मंगवाए और बैग के नीचे चॉकलेट कुकीज़ पाया. बहुत विचारनीय! लेकिन पता नहीं किसने किया, स्विगी ने या दुकानदार ने?” स्विगी केयर्स ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, ”हम चाहते हैं कि आपका दिन सुखद रहे, समीरा.” इस बीच, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शब्द की सराहना की, जबकि अन्य ने बताया कि स्विगी नियमित रूप से अपने ग्राहकों को प्रमोशन के उद्देश्यों के लिए मुफ्त गिफ्ट देते हैं.


एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “इंस्टामार्ट अपने खुद के डार्क स्टोर्स से आपूर्ति करता है, तो निश्चित रूप से यह एसओपी का हिस्सा है. आप इसके लिए स्विगी को धन्यवाद दे सकते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वे इसे उद्देश्य से ग्राहकों को खुश करने और प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए रखते हैं. हमारे ऑर्डर से कई बार बिस्किट, चॉकलेट, वेफर्स मिले.” एक तीसरे ने कमेंट्स में लिखा, “वे इसे कस्टमर को खुश करने और प्रोडक्ट बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखते हैं. हमारे सामानों के साथ बिस्कुट, चॉकलेट, वेफर्स कई बार मिले.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” कोई फर्क नहीं पड़ता क्या है, लेकिन अच्छा है.”

Tags: Swiggy, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें