होम /न्यूज /अजब गजब /आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ काला जादू सीख रही थी महिला, पुराने प्रेमी की तस्वीर के आगे मिली लाश

आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ काला जादू सीख रही थी महिला, पुराने प्रेमी की तस्वीर के आगे मिली लाश

एलिज़ाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) ने काले जादू के चक्कर में अपनी बेटी और खुद की भी जान ले ली. (Credit- East2West News)

एलिज़ाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) ने काले जादू के चक्कर में अपनी बेटी और खुद की भी जान ले ली. (Credit- East2West News)

एलिज़ाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) एक अच्छे आर्किटेक्ट कॉलेज (Architecture Institute) से पढ़कर शानदार नौकरी कर रही थी. इ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    पेशे से आर्किटेक्ट एलिज़ाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) की नौकरी अच्छी खासी चल रही थी. इसी बीच उसे काला जादू सीखने का शौक चढ़ा. इसी सनक में एक दिन उसने न सिर्फ अपनी जान ले ली, बल्कि उसकी बेटी और पालतू बिल्ली भी उसके पास ही मरी हुई पाई गई.

    रूस (Russia) के रोस्तोव ऑन डॉन (Rostov-on-Don) में अपने फ्लैट में एलिज़ाबेथ की लाश मिली. उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, जबकि उसके पास ही उसकी बेटी और पालतू बिल्ली का भी शव पड़ा था. इन सबके साथ महिला के पूर्व प्रेमी की तस्वीरें भी बिखरी हुई थीं. ये नज़ारा देखकर सभी सन्न रह गए.

    टॉप आर्किटेक्ट थी मरने वाली महिला
    पुलिस ने जब दरवाज़ा खोला तो महिला का निर्वस्त्र शव उसकी बेटी के शव के ऊपर पड़ा था. सभी शवों के शरीर पर चाकू घोंपने के निशान थे. माना जा रहा है कि 32 साल की एलिज़ाबेथ ने ही सबको चाकू मारा होगा. महिला के 26 साल के पति आर्थर रसिन ( Artur Rusin) ने बताया कि उसकी पत्नी टॉप आर्किटेक्चर स्डूटेंड रही थी और ड्रेस डिज़ाइनिंग में भी वो काफी अच्छी थी. हालांकि पिछले कुछ वक्त से उसे आत्माओं से बात करने में दिलचस्पी हो गई थी.

    काला जादू (Black Magic) करने वाले से हुआ था प्यार
    महिला के पति ने ये भी बताया कि जब वो काम से बाहर गया हुआ था, तब महिला का प्रेम प्रसंग एंटन (Anton) नाम के एक शख्स से हो गया. एंटन भी काला जादू में यकीन करता था. एलिज़ाबेथ ने उसके बच्चे को भी जन्म दिया था, जिसे उसका पति अपना समझकर पाल रहा था. ये घटना जब हुई, तब भी उसका पति घर पर नहीं था. पुलिस के मुताबिक महिला के घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था और उसने काला जादू के चक्कर में आकर अपनी बेटी और पालतू बिल्ली को मारा था. अब तक उसके प्रेमी का पुलिस को कोई पता नहीं चल सका है.

    Tags: Bizarre story, Black magic, Russia

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें