प्रकृति जब विकराल रूप (Natural Disaster) धारण करती है तो अपने सामने किसी चीज को टिकने नहीं देती. चाहे कोई भी उसके रास्ते में आए, वो सिर्फ तबाही मचाती है. लोग भी इस दौरान प्रकृति के कहर से बचने की कोशिश में लगे रहते हैं. शायद ही कोई होगा जो इस कहर का हिस्सा बनना चाहेगा. लेकिन जब से सोशल मीडिया (Social Media) आया है, तबसे लोग हर तरह के खतरे के बीच खड़े होकर वीडियो बनाने लगते हैं. अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाए, तब मदद की जगह लोग उसका वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन एक महिला ने तो लिमिट्स क्रॉस कर खतरनाक टोर्नेडो के बीच फेसबुक लाइव (Facebook Live) होने का फैसला किया लेकिन थोड़ी ही देर में उसे अपने फैसले पर अफ़सोस होने लगा.
वैसे तो मलेशिया में प्राकृतिक आपदा कम आते हैं. यहां ज्यादातर बाढ़ की समस्या होती है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ इंसानों की गलती के कारण आता है. ऐसे में इसे प्राकृतिक आपदा नहीं माना जाता. लेकिन 26 जनवरी को मलेशिया के केदाह (Kedah) में बवंडर उठा. इस टोर्नेडो का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, जिसे फेसबुक पर एक महिला ने लाइव होकर रिकॉर्ड किया. इसमें आसमान से धरती पर उतरते बवंडर को रिकॉर्ड किया गया. लेकिन वीडियो के आखिर-आखिर में जो हुआ, उसकी कल्पना खुद महिला ने भी नहीं की थी.
वीडियो की शुरुआत में महिला ने आसमान में बनते बवंडर को रिकॉर्ड किया. नीचे गाड़ियां खड़ी थी और तेज हवाएं चल रही थी. महिला को उम्मीद नहीं थी कि कुछ देर बाद उसकी ही जान पर बन आएगी. महिला ने टोर्नेडो का वीडियो बनाना चाहा. लेकिन अचानक ह आसमान से ये टोर्नेडो महिला के बिलकुल नजदीक आकर उतर गया. कैमरे में आसमान से जमीन पर उतरते टोर्नेडो का वीडियो लोगों को रोमांचित कर रहा है लेकिन जब ये वीडियो महिला बना रही थी तब उसके होश उड़ गए.
खतरनाक टोर्नेडो को बिलकुल अपने सामने देखकर महिला चीखने लगी. लाइव छोड़कर वो जान बचा कर भागने लगी. टोर्नेडो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को उडाता जा रहा था. अगर महिला उसके चंगुल में फंस जाती तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता. गनीमत थी कि बवंडर जल्दी पार हो गया और कुछ बड़ा नुकसान नहीं हुआ. महिला को फेसबुक पर लाइव आना काफी महंगा पड़ जाता. हालांकि, जितना भी वीडियो रिकॉर्ड किया गया, वो वायरल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Malaysia, OMG News, Shocking news, Weird news