देखते ही देखते 8 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनाई ये ट्रिक (इमेज- टिकटोक)
मां तो हर समस्या का समाधान होती है. कोई भी तकलीफ या परेशानी है, उसका सॉल्यूशन मां (Best Mum Hacks) के पास मिल जाएगा. मां के आइडियाज भी काफी काम के होते हैं. छोटी-छोटी परेशानियां, जिसे समझदार लोग भी सॉल्व नहीं कर पाते, उनका उपाय मां के पास मिल जाएगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी मां का एक ऐसा सीक्रेट लाइफ हैक शेयर किया जिसे देखते ही देखते लाखों लोगों ने लाइक कर दिया.
टिकटोक स्टार लॉरेन (Tiktok Star Lauren) ने अपने अकाउंट पर इस लाइफ हैक को शेयर किया. इस लाइफ हैक में महिला ने लोगों को टाइट से टाइट बोतल का ढक्कन आसानी से खुल जाएगा. इसके लिए आपको अपने हाथों का जोर नहीं लगाना है. सिर्फ एक रबर बैंड और ढक्कन मक्खन की तरह फिसल कर खुल जाएगा. अपने टिकटोक अकाउंट पर लॉरेन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वो बोतल का टाइट ढककन खोलने में आने वाली दिक्कत से परेशान थी. लेकिन जब उसे ये ट्रिक पता चली, उसके बाद से सारी समस्या दूर हो गई.
महिला ने बताया कि इसके लिए सिर्फ एक रबर बैंड की जरुरत है. टाइट बोतल का ढक्कन खोलने के लिए आपको सिर्फ रबर बैंड को ढक्कन के ऊपर लगाना है. उसके बाद ढक्कन को घुमाना है. ऐसा करते ही जाम ढक्कन आसानी से खुल जाता है. जबसे इस आइडिया को शेयर किया गया है तबसे ये वायरल हो गया है. कई लोगों ने इस आइडिया को अपनाकर चेक किया. वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने इसे जादू बताया.
सोशल मीडिया पर ये लाइफ हैक छा गया है. लॉरेन के तिक्तक पर करीब 8 लाख 33 हजार फॉलोवर्स हैं. इनमें से कई ने वीडियो पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेस्ट लाइफ हैक है. वहीं एक ने लिखा कि एक बोतल जो काफी समय से उससे नहीं खुल रहा था अब खुल गया है. वहीं लॉरेन भी अपने आइडिया का दूसरों की लाइफ में इस्तेमाल होता देखकर खुश है. उसने अपने फॉलोवर्स को भविष्य में ऐसे कई आइडियाज देने का वादा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hack, Shocking news, TikTok, TikTok Video, Weird news