आज के समय में ऑनलाइन खाना ऑर्डर (Online Food Delivery) करना काफी आसान हो गया है. जबसे कोविड का कहर बरपा है लोग घर पर ही खाना मंगाना प्रेफर कर रहे हैं. बाहर लोगों के बीच जाकर खाने में संक्रमित होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं. ऐसे में लोग घर पर ही खाना मंगवा कर खाना प्रेफर कर रहे हैं. जहां ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी काफी आरमदायक है वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिसके बाद घर पर खाना मंगवाने में डर भी लगने लगता है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर यूके के चेशायर की रहने वाली एक महिला ने अपना ऐसा ही बुरा अनुभव लोगों के साथ शेयर किया. महिला की पहचान कैटी मोस के तौर पर हुई. कैटी ने कुछ समय पहले मैकडॉनल्ड्स से चिकन और बेकन रोल ऑर्डर किया था. लेकिन रोल का तीन-चौथाई खा लेने के बाद उसने कुछ हार्ड सी चीज को बाइट किया. इसके बाद कैटी ने तुरंत निवाला उगल दिया.
उगले हुए निवाले में कैटी को एक मकड़ी नजर आई. ये देखते ही कैटी को उबकाई आने लगी. उसने तुरंत बाथरूम में जाकर उल्टियां करनी शुरू कर दी. कैटी को यकीन नहीं हो रहा था कि उसके साथ ऐसा मैक-डी से मंगवाए खाने में हुआ. इतने बड़े फ़ूड चेन में ऐसा खाना मिलेगा, इसका कैटी को यकीन नहीं था. कैटी ने तुरंत इसकी तस्वीर खींची और इसकी तस्वीर ऑनलाइन शेयर कर दी. साथ ही उसने इसकी कंप्लेन भी कर दी.
कैटी की कंप्लेन के बाद मैक-डी ने कैटी से मामले को लेकर माफ़ी मांगी. साथ ही उसे रिफंड और रिप्लेसमेंट वाउचर ऑफर किया. हालांकि, कैटी ने साफ किया कि वो आगे से कभी भी यहां से खाना ऑर्डर नहीं कर पाएगी. इस मामले की मैक डी ने जांच भी शुरू कर दी है. फ़ूड आउटलेट का कहना है कि हो सकता है कि पत्तागोभी से ये मकड़ी खाने में चली गई होगी. लेकिन इसके बाद भी शेफ को ध्यान रखना चाहिए था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Food, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Trending news