मायली जे (Myley Jay) के पेट में करीब 6 महीने से अजीब सा दर्द हो रहा था. (Credit- TikTok)
ज़िंदगी में कई बार कुछ चीज़ें ऐसी हो जाती हैं, जिनके बारे में हम सोचकर नहीं रखते. हालांकि ये ज्यादा हैरान करने वाला तब होता है, जब हमने इसकी बिल्कुल भी तैयारी नहीं कर रखी हो. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ, जिसके अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर की है. उसने बताया है कि उसके पेट में होने वाला लगातार दर्द दरअसल आम गैस नहीं बल्कि उनकी प्रेगनेंसी का संकेत था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मायली जे (Myley Jay) को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि जिस दर्द को गैस समझकर वो पिछले कई महीनों से परेशान है, वो सामान्य पेटदर्द नहीं है. मायली को भूख भी खूब लग रही थी, ऐसे में उसे छोटा-मोटा बेबी बंप पेट के फूल जाने जैसा महसूस हो रहा था और वो सामान्य दवाओं से इसे कम करने की कोशिश में लगी रहती थी. आखिरकार एक दिन उसके सामने इसका सच आया तो मायली यकीन ही नहीं कर पाई कि वो प्रेगनेंट भी हो सकती है.
गर्भनिरोधक दवाओं के बाद भी हुई प्रेगनेंट
टिकटॉक पर लोगों से बात करते हुए मायली ने बताया कि उसके पेट का दर्द लगातार बढ़ता जा रहा था और पेट का साइज़ भी पहले से ज्यादा हो गया था. चूंकि वो खाना ज्यादा खा रही थी, ऐसे में उसे ये 6 महीने तक सिर्फ गैस की प्रॉब्लम लग रही थी. हालांकि 28 हफ्ते की प्रेगनेंसी का जब खुलासा हुआ, तब वो खुद सदमे में आ गई. चूंकि वो पहले से गर्भ निरोधक दवाएं ले रही थी और दो कॉन्ट्रासेप्टिव शॉट्स लगवा चुकी थी, ऐसे में उसे कहीं भी उम्मीद नहीं थी कि वो बच्चा कंसीव कर सकती है.
साढ़े 6 महीने बाद पता चली प्रेगनेंसी
मायली का कहना है कि वो लोगों की ऐसी बातें सुनकर हैरान रह जाती थी, जब लोग कहते थे कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पता नहीं चला. हालांकि खुद उसे 20 साल की उम्र में ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ा. वो हर 3 महीने में कॉन्ट्रासेप्टिव शॉट्स लेती थी, ऐसे में प्रेगनेंट होने का कोई सवाल ही नहीं उठता था. जब बच्चा पेट में मूव करता था, तो इसे वो गैस समझती थी. उसे इसके अलावा कोई और परेशानी भी नहीं थी. जब वो अपने कॉन्ट्रासेप्टिव शॉट लेने गई थी, तब उसने ऐसे ही प्रेगनेंसी टेस्ट करा लिया और पता चला कि वो 6 महीने से प्रेगनेंट है. अब वो एक बच्ची को जन्म दे चुकी है.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर
दाग़ देहलवी के चुनिंदा शेर- 'ख़ुदा की कसम उस ने खाई जो आज, कसम है ख़ुदा की मज़ा आ गया'
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी