दुनिया में कोरोना (Corona) का आतंक फैलता जा रहा है. जब लगता है कि अब दुनिया को कोरोना से छुटकारा मिला गया है, तभी ये वायरस फिर से रूप बदल कर सामने आ जाता है और लोगों की जिंदगी तबाह करने लगता है. कोरोना की तीसरी लहार अभी हाल में कि एक बार फिर चौथी लहर (Corona Fourth Wave) ने दस्तक दे दी. होन्ग-कोंग में इस वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. चीन में भी हालात कुछ ऐसे ही है. अब तो चीन में अगर किसी जगह पर कोई पॉजिटिव शख्स मिल रहा है तो तुरन्त उस जगह को सील कर दिया जा रहा है. ये भी नहीं देखा जा रहा कि उस जगह के अंदर कोई है या नहीं?
हाल ही में अपने दोस्तों के साथ रेस्त्रां गई महिला इसी के अंदर तीन दिन के लिए फंस गई. महिला अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए रेस्त्रां गई थी. लेकिन अचानक खबर आई कि एक कोरोना पॉजिटव शख्स वहां खाने आया था. इस वजह से आनन-फानन में उस रेस्त्रां को सील कर दिया गया. महिला वहीँ तीन दिन के लिए फंस गई.
कोरोना के कारण फंसी
महिला के बाकी दोस्त कुछ देर के बाद निकल गए थे. लेकिन वू टोंग नाम की ये महिला अंदर अपने एक और दोस्त से मिलने के लिए इन्तजार करती रह गई. जब उसका दोस्त आया और दोनों वहां से बाहर जाने लगे, तब पता चला कि अब वो बाहर नहीं जा सकते. वू अंदर ही फंस चुकी थी. इस मामले का वीडियो बनाकर वू ने अपना एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किया.
तीन दिन तक खाया मुफ्त खाना
18 मार्च से रेस्त्रां में फंसी वू ने अपना वीडियो शेयर किया. उसने बताया कि रेस्त्रां में फंसे होने पर वहां के मालिक ने सभी लोगों को तीन दिन तक मुफ्त में खाना मिलाया. ये उनका बड़प्पन था. अगर वहां खाने का सामान नहीं होता, तो उसके लिए सर्वाइवल काफी मुश्किल था. लेकिन अब वो शायद कई दिनों तक रेस्त्रां का खाना नहीं खा पाएगी. वू के साथ रेस्त्रां में करीब तीस से चालीस और कस्टमर्स और 10 स्टाफ मेम्बर्स भी अंदर फंसे थे. गनीमत रही कि वो रेस्त्रां में फंसी थी. वरना स्थिति बुरी हो सकती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, China, Corona 19, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news