आज के समय में लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. पैसे कमाने के कई रास्ते अपनाए जाते हैं. कुछ समय पहले एक महिला कांच की बोतल में अपनी पाद (Fart Jar Girl) बेचने के कारण चर्चा में आई थी. आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं वो ऑनलाइन अपनी गन्दी पैंटी (Dirty Underwear Sold Online) बेचकर पैसे कमाती है. कुछ समय तक ये महिला अपनी थूक भी बेचने लगी थी. लेकिन इन सब से भी उसका मन नहीं भरा तो अब ये महिला ऑनलाइन अपनी यूज की हु कॉपर टी बेच रही है.
ओनलीफैन स्टार एना डी (Anna Dee) को उसके फैंस रेबेक्का ब्लू (Rebecca Blue) के नाम से भी जानते हैं. एना ने ऑनलाइन अपनी कई प्राइवेट चीजें बेची है. बात अगर एना की प्रोफेशनल लाइफ की करें तो वो पहले स्ट्रिपर थी. इसके बाद उसने ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में कदम रखा. एना सोशल इन्फ्लुएंसर बन गई. लेकिन तब हैरान रह गई जब उसके फॉलोवर्स उससे अजीबोग़रीब डिमांड करने लगे. लोगों ने उसे अपने पुराने अंडरवियर बेचने की रिक्वेस्ट की.
शुरुआत में एना ने इसे मजाक समझा था. लेकिन इसके बाद उसने मजाक-मजाक में ही अपना एक गंदा अंडरवियर ऑनलाइन सेल पर लगाया. जब इसके बदले उसे अच्छा-ख़ासा पैसा मिला तो उसने ऐसे अंडरवियर बेचे. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने अपनी कई पर्सनल चीजें भी बेचनी शुरू कर दी. इसमें एना के मौजे और उसकी थूक तक शामिल है. लेकिन अब जो चीज एना बेच रही है वो बेहद घिनौनी है.ऑनलाइन एना अपनी यूज की गई कॉपर-टी बेच रही है. जी हां, एना की यूज्ड कंट्रासेप्टिव के बदले लोग उसे एक लाख रुपए चुका रहे हैं.
अपने इस फैसले के पीछे की स्टोरी शेयर करते हुए एना ने बताया कि जब वो अपने गायनकोलॉजिस्ट के पास गई तो उसने उसकी बॉडी से पांच साल पुराना कॉपर-टी निकाल कर नया लगाया. अपने पुराने कंट्रासेप्टिव को देख उसे अचानक पैसे कमाने का आइडिया आया. उसने इसे ऑनलाइन बेचा और इसके बदले उसे एक लाख रुपए मिले. सोशल मीडिया पर इसकी वजह से एना को काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. लोग घिनौनी चीज बेचने के कारण एना को काफी भला-बुरा भी कह रहे हैं. लेकिन उसे इसकी कोई फ़िक्र नहीं है. वो आराम से अपना काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news