होम /न्यूज /अजब गजब /Viral: पेड़ की डाल पर स्टंट कर रही थी महिला, एक ही झटके में हो गयी गजब बेइज्जती, Video देख आपको भी आएगी हंसी

Viral: पेड़ की डाल पर स्टंट कर रही थी महिला, एक ही झटके में हो गयी गजब बेइज्जती, Video देख आपको भी आएगी हंसी

सौ.ट्विटर/@peoplerepentlng: पेड़ पर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी टूट गई डाली

सौ.ट्विटर/@peoplerepentlng: पेड़ पर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी टूट गई डाली

ट्विटर अकाउंट @peoplerepentlng पर शेयर वीडियो में एक महिला पेड़ की डाली पर लटककर स्टंट करती दिखी. लेकिन स्टंट के दौरान ज ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया क्या ना करा दे. लोग आम लोगों के बीच जल्द से जल्द पॉपुलर होने और ढेर सारे व्यूज और लाइक्स पाने के लिए कुछ भी करने की मजबूर हो जाते हैं और फिर वो ये भूल जाते हैं कि उनकी छोटी सी या थोड़ी सी लापरवाही उन पर किस कदर भारी भी पड़ सकती है. कई बार दिखावे के चक्कर में लेने के देने पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा है वीडियो वायरल हो रहा है. जहाँ लड़की ने पेड़ पर चढ़कर ऐसा स्टंट किया कि डाली समेत जमीन पर चित्त हो गई.

ट्विटर अकाउंट @peoplerepentlng पर शेयर वीडियो में एक महिला पेड़ की डाली पर लटककर स्टंट करती देखी जा सकती हैं. लेकिन स्टंट के दौरान ज्यादा ताकत का इस्तेमाल कर देना महिला को महंगा पड़ गया. और डाली टूट गई जिसके महिला भी चंद सेकंड्स में ही धड़ाम से नीचे गिर पड़ी. वीडियो देख महिला के दर्द का अहसास भी होगा और आएगी हंसी भी.

टहनी पर लटककर स्टंट करना पड़ा महंगा
वायरल वीडियो में एक लड़की पेड़ की पतली से टहनी पकड़कर उछल कूद करते दिखाई दे रही है. मतलब की वो पेड़ पर लटककर स्टंट करने की कोशिश कर रही थी. कुछ स्टेप करने में वो कामयाब भी हो गई. लेकिन जैसे ही बंदरों की तरह उछल कूद ज्यादा बढ़ाई, पेड़ की पतली डाली की औकात दम तोड़ गई और वो पतली सी टहनी के साथ लिए दिए जमीन पर गिर पड़ी. कुछ देर पहले बड़े स्टाइल से स्टंट दिखा रही लड़की गिरते ही कराहने को मजबूर हो गई.

पेड़ की डाली टूटते ही लड़की गिरी धड़ाम
स्टंट करने के दौरान लड़की ने सोचा भी नहीं होगा कि उसे उसका दिखावा है इतना भारी पड़ जाएगा वीडियो में से गिरते देखकर हँसी तो बहुत आई, लेकिन उसे कराहते देख आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे जी उसे चोट कितनी गहरी लगी होगी. अगर वो अपने स्टंट के लिए पेड़ की किसी मोटी डाल को जरिया बनाती तो स्टंट भी पूरा हो जाता और उसकी भारी बेइज्जती भी ऑन कैमरा नहीं होती. स्टंट के फेल होने वाले वीडियो को करीब 3 लाख व्यूज मिले हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें