दुनिया में कई तरह की बीमारियां (Weird Diseases) देखने को मिलती हैं. कुछ बीमारियां रेयर कैटेगरी में आती हैं. ये बीमारियां दुनिया के कुछ लोगों को ही होती हैं. इन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होता है कि क्या वाकई इस तरह की कंडीशन में कोई इंसान हो सकता है क्या? ऐसी ही एक रेयर बीमारी से जूझ रही है न्यूजीलैंड की रहने वाली टायला. अपनी बीमारी के कारण कभी लोगों के बीच मजाक का विषय बनी टायला आज मशहूर हो चुकी है. लोग उसका ऑटोग्राफ लेने के लिए आते हैं.
24 साल की टायला का जन्म मॉएबियस सिंड्रोम (Moebius syndrome) के साथ हुआ था. इस सिंड्रोम की वजह से टायला हंस नहीं सकती है. ना ही वो अपनी आंखों की पुतलियां हिला सकती है. कभी ना हंसने की वजह से लोग टायला को मनहूस बुलाते थे. लेकिन आज की डेट में टायला पैरालिंपिक रिकॉर्ड होल्डर है. जन्म से ही इस सिंड्रोम के कारण टायला हंस नहीं पाती थी.
जिस सिंड्रोम से टायला ग्रसित है, वो चालीस लाख में किसी एक को ही होता है. इस सिंड्रोम से ग्रसित इंसान हंस नहीं पाता. ना ही वो अपने आईब्रोज उठा पाता है है. इसके अलावा वो अपने अपर लिप्स हिला पाता है. दरअसल. इस सिंड्रोम में चेहरे के मसल्स में लकवा मार देता है जिसकी वजह से इंसान अपने फेसियल एक्सप्रेशन नहीं बदल पाता है. इस सिंड्रोम का कोई इलाज नहीं है. हालांकि, कुछ हद तक इसे ट्रीट किया जाता है.
कभी हंस ना पाने की वजह से टायला को बचपन से ही काफी ताने सुनने को मिलते थे. लेकिन आज टायला सोशल मीडियाइन्फ्लुएंसर बन चुकी है. उसके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोवर्स हैं. अपनी कंडीशन को लेकर टायला का कहना है कि ना हंस पाना उसके लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ है. वो अपनी लाइफ से और उससे दूसरों को मिलने वाली प्रेरणा से काफी खुश है. हालांकि, टायला के माता-पिता ने कई बार सर्जरी के जरिये उसके फेसियल एक्सप्रेशन में मूवमेंट लाने की कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकमयाब हो गई. लेकिन अब खुद टायला अपनी कंडीशन से खुश है. वो अब सिर्फ अपने जैसे लोगों को प्रेरणा देने की कोशिश करती है. लोग भी टायला से काफी प्रभावित हैं और उसकी लाइफ से सीख लेने की कोशिश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Genetic diseases, Instagram Post, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news