महिला अब इस बात को लेकर परेशान है कि उसकी ज़िंदगी आगे कैसे बढ़ेगी.
Kidney Stolen in Bihar: डॉक्टर से इलाज कराने के लिए जब भी कोई जाता है, तो उस पर उन्हें भरोसा होता है. यही वजह है कि इंसान आंख मूंदकर उनके सामने अपनी समस्याएं भी रख देता है. हालांकि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि डॉक्टर मरीज़ के विश्वास को तोड़ देता है. ताज़ा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां एक महिला की दोनों किडनी कथित तौर पर एक डॉक्टर ने चुरा लीं. महिला अब इस बात को लेकर परेशान है कि उसकी ज़िंदगी आगे कैसे बढ़ेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपना ऑपरेशन कराने के लिए हॉस्पिटल गई थी, लेकिन जब उसे होश आया तो पता चला कि उसकी दोनों किडनी चोरी की जा चुकी हैं. इतना ही नहीं उसे इस हालत में 3 बच्चों के साथ छोड़कर पति भी फरार हो गया. ये मामला काफी अजीबोगरीब है, जहां महिला ने डॉक्टर पर अंगों की चोरी का इल्ज़ाम लगाया है. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.
महिला ने लगाया किडनी चोरी होने का इल्ज़ाम
ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां रहने वाली सुनीता के यूट्रस में इंफेक्शन होने की वजह से एक नर्सिंग होम में इलाज कराने गई थीं. महिला का आरोप है कि वहीं ऑपरेशन के दौरान उसकी दोनों किडनियां चुरा ली गईं. फिलहाल उसका इलाज एसके मेडिकल कॉलेज (SK Medical College, Muzaffarpur) में चल रहा है और दिन में दो बार उसकी डायलिसिस करनी पड़ रही है.
इस बारे में SK Medical College के प्रिंसिपल डॉ (प्रो). बिकास कुमार ने कहा कि महिला को डायलिसिस पर रखा गया है. किडनी मिलते ही ट्रांसप्लांट किया जाएगा. हालांकि, डायलिसिस पर वह कितने दिन तक सर्वाइव कर सकती है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. डॉ. बिकास के मुताबिक, महिला यूट्रस का ऑपरेशन करवाने किसी नर्सिंग होम में पहुंची थी, उसी दौरान डॉक्टर से यूट्रस के साथ-साथ किडनी भी बाहर निकल गई. वो कई जगहों पर गई, फिलहाल हमारे हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.
पति भी बुरी हालत में छोड़कर भाग
सुनीता के साथ जब ये दुर्घटना हुई, तो उसका पति उसके साथ था. पत्नी की हालत देखते हुए उसने किडनी देने के लिए हामी भी भरी थी, लेकिन उसकी किडनी मैच नहीं हुई. इसी बीच किसी बात को लेकर पति और पत्नी की लड़ाई हो गई और वो पत्नी के साथ-साथ तीनों बच्चों को छोड़कर भाग गया. पहले तो सुनीता मजदूरी करके बच्चे पालती थी, लेकिन अब वो मजदूरी भी नहीं कर सकती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news