प्यार में इंसान एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. लेकिन कई बार आप सामने वाले के लिए कुछ अच्छा करने के इरादे से कुछ करते हैं. लेकिन इसका अंजाम उलटा हो जाता है. ज़रा साउथ ईस्ट लंदन (South East London) के इस कपल को ही देख लीजिये. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जब प्रेमी ने प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. लड़के ने अपनी लव ऑफ़ लाइफ की अंगुली में दो लाख की अंगूठी पहनाई. लेकिन दोनों को ही जानकारी नहीं थी कि ये अंगूठी अगले ही दिन जानलेवा बन जाएगी.
मामला पिछले साल का है. पेरिएसा ओरोमे को उसके प्रेमी विलिस ओरोमे ने दो लाख की अंगूठी पहनाते हुए प्रपोज किया था. पेरिएसा ने भी हां कर दी और दोनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन ये ख़ुशी अगले ही दिन छू हो गई. दरअसल, अगले दिन जब पेरिएसा ने अंगूठी को उतारने की कोशिश की तो नाकमयाब हो गई. अंगूठी इतनी टाइट थी कि जल्द ही लड़की की अंगुली पर्पल रंग की होने लगी. रुक जाने के कारण हालत बिगड़ती चली गई. नतीजा उसे अंगूठी को कटवाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा.
साबुन-बर्फ भी फेल
शादी के लिए प्रपोज किये जाने से पेरिएसा काफी खुश थी. उस रात दोनों ने पार्टी की. लेकिन अगली सुबह पेरिएसा ने देखा कि उसकी अंगुली में कोई सेंसेशन फील नहीं हो रहा है. उसने अंगूठी उतारने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब हो गई. 30 साल की वेडिंग एंड इवेंट डिजाइनर पेरिएसा ने यूट्यूब पर अंगूठी निकालने के कई तरीके देखे. साबुन से लेकर बर्फ के हैक अपनाए लेकिन नाकामयाब रही. धीरे-धीरे उसकी अंगुली में सूजन होने लगी और उसका रंग पर्पल हो गया. ये देख पेरिएसा काफी डर गई.
कटवानी पड़ी अंगूठी
अपनी खराब होती हालत देख पेरिएसा ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया. उन्होंने रिंग कटर की मदद से अंगूठी को काटकर निकाल दिया. इसके बाद पेरिएसा की अंगुली में ब्लड सर्कुलेशन होने लगा और उसकी स्थिति बेहतर हुई. किस्मत थी कि कपल के रिंग को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के रिसाइज कर दिया गया और पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने शादी कर ली. अब जाकर इस कपल ने अपनी शादी से पहले हुए इस हादसे को लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. घटना सेसबक लेते हुए आगे से अपने पार्टनर की अंगुली का माप लेकर ही शॉपिंग के लिए जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news