होम /न्यूज /अजब गजब /Weird : महिला बाज़ार से खरीद लाई बहुरूपिया टोपी, घड़ी-घड़ी बदलती है रंग !

Weird : महिला बाज़ार से खरीद लाई बहुरूपिया टोपी, घड़ी-घड़ी बदलती है रंग !

ओटेलिया कारमेन (Otelia Carmen) नाम की एक महिला की टोपी घड़ी-घड़ी रंग बदलती है.  (Credit- TikTok)

ओटेलिया कारमेन (Otelia Carmen) नाम की एक महिला की टोपी घड़ी-घड़ी रंग बदलती है. (Credit- TikTok)

Optical Illusion : आपने पुराने ज़माने में तरह-तरह के तिलस्मी हथियारों की बातें सुनी होंगी, लेकिन आज तक वाकई कोई तिलस्मी ...अधिक पढ़ें

    भेष बदलने वाले अय्यारों और जादुई कपड़े पहनकर गायब होने वाले लोगों की तिलस्मी कहानियां सुनकर हमें यकीन नहीं होता था. TikTok पर एक महिला ने एक ऐसी कहानी शेयर की है, जिसमें उसके साथ अजीबोगरीब जादुई घटना घटी. ओटेलिया कारमेन (Otelia Carmen) नाम की ये महिला बाज़ार से तो ठंड से बचने की टोपी लेकर आई, लेकिन घर आकर इस टोपी ने अपना अलग रंग दिखाना शुरू कर दिया.

    ये कोई मज़ाक की बात नहीं है. वाकई महिला ने मार्केट से टोपी का हरा रंग देखने के बाद इसे अपने लिए पसंद किया था. अब उसे क्या पता था कि टोपी का रंग हरे के अलावा भी अलग-अलग हो सकता है. पेशे से पर्यावरण डिज़ाइनर का काम करने वाली ओटेलिया के साथ जो अजीबोगरीब घटना हुई, उसे उन्होंने @oteliacarmen नाम के अपने TikTok अकाउंट से साझा किया है. उन्होंने बताया है कि वे एक रंग बदलने वाली टोपी अपने साथ घर ले आईं.

    घड़ी-घड़ी रंग बदलती है टोपी
    ओटेलिया ने लोगों के सामने अपनी टोपी दिखाई और बताया कि उन्होंने इस हरे रंग की टोपी को आज ही एक स्टोर से खरीदा था. जब वो इसे लेकर घर पहुंचीं और बाहर निकाला, तो ये हरे की जगह भूरी दिख रही थी. दुकान में ये टोपी बिल्कुल हरी थी और घर आकर इसका रंग भूरा हो गया. घर में वे जब टोपी को लेकर डायनिंग एरिया में गईं तो ये गाढ़ी लाल और भूरी दिख रही थी. ओटेलिया इसे लेकर जब सोने बेडरूम में पहुंचीं, तो टोपी का रंग फिर हरा हो चुका था. आखिरकार जब ओटेलिया टोपी का असर रंग देखने के लिए धूप में लेकर पहुंचीं, तो टोपी फिर से भूरे रंग की हो चुकी थी.

    ये भी पढ़ें- पीछे पड़ गया आधा इंसान और आधा कुत्ता दिखने वाला जीव, सर पर पांव रखकर भागा शख्स 

    क्यों टोपी बदल रही है रंग ?
    दरअसल ओटेलिया जो टोपी बाज़ार से खरीदकर लाई थीं, उसका असल रंग भूरा ही है. फिर भी उसके हरे, लाल और भूरे होने के पीछे वजह है- मेटामेलरिज़्म. इसका मतलब ये है कि किसी भी आइटम का रंग उसे लाइट के अलग-अलग टेम्परेचर और सोर्स के सामने पर रखने से वो बदल जाता है. हर लाइट सोर्स का अपना रंग होता है और वो जब किसी दूसरे रंग पर पड़ता है, तो उसका एपियरेंस अलग दिखता है. यही वजह है कि दुकान की लाइट में टोपी हरी थी. घर में अलग-अलग कमरों की लाइट में टोपी का रंग बदल रहा था. ओटेरिया के इस मज़ेदार वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और वे इस ऑुप्टिकल एल्यूज़न को पसंद कर रहे हैं.

    Tags: Bizarre story, Magician, Weird news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें