होम /न्यूज /अजब गजब /ऐश से जीने के लिए चुराए 5 करोड़ रुपये, बेटियों-दोस्‍तों के खाते में भेजे पैसे, फ‍िर हसबैंड के साथ सैर पर निकली

ऐश से जीने के लिए चुराए 5 करोड़ रुपये, बेटियों-दोस्‍तों के खाते में भेजे पैसे, फ‍िर हसबैंड के साथ सैर पर निकली

हसबैंड के साथ सैर पर निकली और कई देशों में लग्‍जरी कॉटेज में छुट्ट‍ियां बिताईं. (Photo-Facebook)

हसबैंड के साथ सैर पर निकली और कई देशों में लग्‍जरी कॉटेज में छुट्ट‍ियां बिताईं. (Photo-Facebook)

women Stole money for lavishing life: लग्‍जरी जीवन जीने की ऐसी तमन्‍ना थी कि एक मह‍िला ने खजाने से 5 करोड़ रुपये चुरा ल ...अधिक पढ़ें

लग्‍जरी जीवन जीना हर किसी की ख्‍वाह‍िश होती है. इसके लिए लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं. घंटों काम करते हैं. यहां तक क‍ि अपने पर‍िवार से हजारों किलोमीटर दूर रहते हैं. पर ज्‍यादातर लोगों का यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाता. हालांकि, कुछ लोग इस तमन्‍ना को पूरी करने के लिए ऐसे रास्‍ते चुन लेते हैं जो सुर्खियां तक बन जाते हैं. आज हम ऐसी ही एक मह‍िला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस मह‍िला पास खजाने की चाबी थी. उसने 5 करोड़ रुपये चुरा लिए और हसबैंड के साथ सैर पर निकल गई.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की 61 वर्षीय डेबरा पूले को अदालत ने साढ़े 6 साल कैद की सजा सुनाई है. उन पर स्‍कूल के खजाने से पैसे चोरी करने का आरोप सही साबित हुआ है. पूले को 2010 में स्‍कूल में बतौर बैंक खाता प्रभारी नियुक्‍त किया गया था. उनके काम को देखते हुए लगातार उनका प्रमोशन होता रहा लेकिन वह खुश नहीं थीं. ज्‍वाइनिंग के कुछ महीनों बाद ही उन्‍होंने पद का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया.

खुद के नाम का भी बना लेती थी चेक
डेबरा पूले स्‍कूल के खाते से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करने लगीं. यहां तक क‍ि उन्‍होंने अपने हसबैंड और कई जानने वालों के खाते में भी लाखों रुपये भेजे. अक्टूबर 2011 से अक्टूबर 2018 तक पूले ने 490,000 पाउंड यानी तकरीबन 5 करोड़ रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए. वह खुद के नाम का भी चेक बना लेती थी. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती थी. सरकार स्‍कूल की बुनियादी सुविधाओं के लिए पैसे भेजती थीं लेकिन उसका उपयोग नहीं होता था. बच्‍चों के खाने पीने के लिए आया पैसा भी अपने लिए इस्‍तेमाल कर लेती थीं.

कई देशों में छुट्टियां बिताईं
इन पैसों से डेबरा ने कई नई कारें खरीदीं. हसबैंड गैरी के साथ लग्‍जरी छुट्टियां मनाने चली जाती थीं. हाल ही में दोनों न्यूयॉर्क और एम्स्टर्डम समेत कई महंगी जगहों की सैर की. वहां लग्‍जरीयस होटलों में रुके. क्‍लबों में जाकर मस्‍ती की. डेबरा और उनके पत‍ि ने अगस्त 2018 में थेसालोनिकी में विशेष इकोस ओलिविया रिसॉर्ट में दस रात ब‍िताए. इस पर लाखों रुपये खर्च किए. वर्ष की शुरुआत में कॉटस्वोल्ड्स के किनारे शिपस्टोन-ऑन-स्टौर में 15 लोगों के लिए एक लक्ज़री कॉटेज बुक कराया. वहां जमकर मस्‍ती की. दोनों ने वेनिस और एम्स्टर्डम में ब्रेक के साथ ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस और नए साल का आनंद लिया. दंपति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी दो बेटियों को करीब 70,000 पाउंड ट्रांसफर किए थे. अपने दोस्‍त के खाते में भी 37,000 पाउंड भेजे.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें