यहां ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं, जिनका पर्दाफाश आज तक कोई नहीं कर सका है. (Credit-Twitter/@Texaschickswho1)
हमारी दुनिया काफी बड़ी है और इसके हर कोने में कुछ न कुछ ऐसा मौजूद है, जो एक्सप्लोर करने के लायक है. घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को ये जगहें अपनी ओर खींचती ज़रूर हैं. फिर भी कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां जाने में भी लोग डरते हैं. ऐसी ही 5 खतरनाक और रहस्यमय जगहों के बारे में हम आज आपको बताएंगे.
धरती पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां जाने के लिए लोग सोचें भी तो जा नहीं सकते. वजह ये है कि इन जगहों से जुड़ी हुई तमाम ऐसी कहानियां हैं, जो उन्हें डरा देती हैं. यहां ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं, जिनका पर्दाफाश आज तक कोई नहीं कर सका है.
स्नेक आइलैंड (ब्राजील)
ब्राजील में एक ऐसा टापू है, जहां इंसानों का जाना सख़्त मना है. इस जगह का नाम है स्नेक आइलैंड. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये छोटा सा आइलैंड दुनिया के सबसे जहरीले सांपों से भरा हुआ है. इस आइलैंड पर लगभग 4000 सांपों का बसेरा है. यहां गोल्डन लेंस हेड स्नेक भी यहाँ पाया जाता है, जिसके ज़हर की 1 ग्राम मात्रा से 50 लोगों की जान ले सकता है. एक बार यहां लाइट हाउस भी बनवाया जाने के बाद एक परिवार रहता था, जिसकी मौत भी सांप काटने से हो गई. तबसे इस आइलैंड को इंसानों के लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया.
ओकिगहारा (जापान)
जापान के माउंट फ़ूजी में ओकिगहारा नाम का ये वन है, जिसे सुसाइड फॉरेस्ट और सी ऑफ़ ट्रीज के नाम से भी जाना जाता है. ये जंगल जापान की सबसे मशहूर सुसाइड साइट है. इस जगह पर सामूहिक आत्महत्या की कई घटना सामने आ चुकी हैं. साल 2003 में इस जगह से 105 डेड बॉडीज को निकाला गया था. इन हत्याओं की वजह से जंगल को भूतिया भी कहा जाता है. इस जंगल का एक रहस्य और है कि यहां पर किसी भी प्रकार का उपकरण काम नहीं करता है.
एरिया 51 (यूनाइटेड स्टेट्स)
यूनाइटेड स्टेट्स के नेवाडा के दक्षिणी भाग में एरिया 51 मौजूद है. वहां की सरकार यहां सिर्फ एक एयरपोर्ट बेस होने का दावा करती है, जिसे एयर फोर्स ने साल 1995 में विमानों की टेस्टिंग के लिए बनाया था. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि यहां पर दुर्घटनाग्रस्त UFO को रखा गया है. ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से एरिया 51 के बारे में बहुत मशहूर है. इसके बारे में हम आपको अगले पोस्ट में विस्तार से बताएंगे.
सेंटिनल आइलैंड (भारत)
भारत के अंडमान निकोबार दीप समूह में स्थित है सेंटिनल आइलैंड. ये हमारे देश के कुछ सबसे सुंदर आइलैंड में से एक है. हालांकि यहां पर आइलैंड पर कोई भी इंसान नहीं जा सकता, क्योंकि यहां सेंट निले ट्रैक जनजाति के लोग रहते हैं. ये दुनिया की एकमात्र ऐसे लोग हैं, जो आज भी पाषाण युग का जीवन जी रहे है. इन्हें बाहर के लोगों का इस आइलैंड पर आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वे उन पर तील और भालों से हमला कर देते हैं.
पोवेग्लिए आइलैंड (इटली)
इटली के वैनेटिनियन लैगून में स्थित एक छोटा सा आइलैंड है- पोवेग्लिए. साल 1348 में इटली और वेनिश में रोबोनिक प्लेग फैला हुआ था. उसी वक्त आइलैंड का उपयोग बीमार और मरे हुए लोगों की डेड बॉडी को रखने और उन्हें जलाने के लिए किया जाता था. साल 1630 में यहां पर एक बार फिर ब्लैक टाइप नाम की बीमारी फैली और इसका उपयोग मुर्दाघर के तौर पर किया गया. यहां हॉस्पिटल भी बना था, जिसके बारे में तमाम डरावने किस्स मशहूर हैं. भटकती आत्माओं के डर से इसे फिर बंद कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Amazing facts, Weird news
IND v NZ 3rd T20: सूर्यकुमार यादव अहमदाबाद में तोड़ सकते हैं Virat Kohli का रिकॉर्ड... बस करना होगा ये काम
WhatsApp यूज़र्स की मौज! वीडियो बनाना हुआ और भी आसान, दिल खुश कर देगा ये नया मोड, देखें फोटो
बागेश्वर धाम महाराज के गुरु रामभद्राचार्य को मुस्लिम जज बता चुके हैं 'दैवीय शक्ति'; श्रीराम के जन्म से जुड़ा है मामला