कोरोना (Corona) से पहले लोगों की जिंदगी काफी आराम से कट रही थी. लोगों का काम तरक्की के रास्ते पर था. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि अचानक चीन से एक ऐसी महामारी फ़ैल जाएगी, जो दुनिया की तरक्की को रोक देगी. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दुनिया के ज्यादातर देश तरक्की और उन्नति से काफी पिछड़ गए. दुकानें, ऑफिस सबकुछ बंद हो गए. हालत ऐसी हो गई कि कई व्यवसायी अपने धंधे को बंद करने के लिए मजबूर हो गए. बिजनेस में नुकसान सिर्फ छोटे कारोबारियों को नहीं हुआ. कई बड़े कारोबारी भी इस लॉकडाउन में नुकसान झेलने को मजबूर हो गए. इस नुकसान से दुनिया का सबसे बड़ा नाईटक्लब (Worlds Biggest Nightclub) भी अछूता नहीं रहा.
कैलिफोर्निया में स्थित सुपरक्लब प्रिविलेज (Superclub Privilege) को दुनिया का सबसे बड़ा नाईटक्लब कहा जाता है. कोरोना महामारी से पहले यहां एक रात में 10 हजार लोग पार्टी करने आते थे. पार्टी लवर्स के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं थी. लेकिन कोरोना ने आज इस जगह को वीरान बना दिया है. बीते 20 महीने से ये नाईटक्लब बंद है, जिसकी वजह से अब ईमारत और उसके आसपास की चीजें टूटने लगी है. सोशल मीडिया पर इस आलीशान नाईटक्लब की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है, जो बेहद शॉकिंग है.
दो साल में बर्बाद हुई जगह
कोविड की वजह से बीते बीस महीने से दुनिया का सबसे बड़ा नाईटक्लब बंद था. जिस जगह पर कभी लोगों की रौनक रहती थी, अब वहां सिर्फ सन्नाटा रहता है. लगभग 70 हजार स्क्वायर फ़ीट में फैले इस नाईटक्लब का साइज एयरपोर्ट के हेंगर के जितना बड़ा है. किसी समय पर यहां दुनिया के सबसे अमीर लोग पार्टी करने आते थे. लेकिन अब कोरोना की वजह से ये जगह सुनसान हो चुकी है. अब इस नाईटक्लब की दीवारों से पेंट बाहर आने लगा है. इसके डेकोरेशन खराब हो चुके हैं. कुल मिलाकर अब ये जगह भूतिया नजर आने लगी है.
कभी था रईसजादों का अड्डा
इस नाईटक्लब का इतिहास काफी रंगीन रहा है. इस जगह पर दुनिया के सबसे अमीर लोग पार्टी करने आते थे. इसमें मेडोना से लेकर कई अंतरराष्ट्रिय सेलेब शामिल है. 1995 के दौरान ये नाईटक्लब अपने सबसे ब्राइट फेज में था. लेकिन कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया. करीब 20 महीने तक बंद रहने के कारण इस प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. अब जब इस जगह से रेस्ट्रिक्शन हटा ली गई है, इसके बावजूद जगह को वापस नॉर्मल होने में काफी समय लगेगा. फिलहाल लोग इस जगह की डिप्रेसिंग तस्वीरें देख हैरान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Covid epidemic, COVID pandemic, Khabre jara hatke, Shocking news