आज का राशिफल
किसी लंबी दूरी या धार्मिक स्थल की यात्रा होगी. विदेश यात्रा भी हो सकती है. संतान और स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता रहेगी. नौकरी पेशावालों को आज अधिकारियों तथा सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. विरोधियों के साथ गंभीर चर्चा न करें. धन का खर्च होगा.
आज का दिन बिना किसी प्रवृत्ति के सावधानीपूर्वक व्यतीत करना पड़ेगा. नए काम शुरू न करें. आवेश और अनैतिक आचरण आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. समय से भोजन नहीं मिलेगा. राजकीय अपराधी प्रवृत्तियों से दूर रहें और नए संबंध विकसित करें. दुर्घटना से बचें. इष्टदेव का नाम आपको राहत देगा.
बौद्धिक, तार्किक, विचार-विनिमय और लेखन कार्य के लिए शुभ दिन है. मनोरंजन, प्रवास, मित्रों के साथ मुलाकात, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान के साथ की निकटता आज के दिन को आनंदित और रोमांचित बनाएगा. भागीदारी में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ के संबंधों में अधिक घनिष्ठता रहेगी. सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
इसे भी पढ़ें: 28 मार्च 2023 का राशिफल: कर्क राशि वाले गलतफहमी से दूर रहें, सिंह, कन्या राशि वालों को पिता से लाभ होगा
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today