आज का राशिफल
आज आपको नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. हालांकि, आपके विचारों में स्थिरता का अभाव रहने से कुछ मामलों में उलझन का अनुभव होगा. नौकरी या व्यवसाय में प्रतियोगिता का वातावरण रहेगा. किसी छोटी यात्रा के संयोग खड़े होंगे. भाई-बंधुओं के साथ मेल-जोल बना रहेगा. इससे लाभ भी होगा. स्त्रियों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
मन की कमजोर स्थिति महत्वपूर्ण अवसरों से आपको दूर कर सकती है. आज नए काम का आरंभ करना उचित नहीं है. बातचीत में आपका लापरवाही पूर्ण व्यवहार संघर्ष खड़ा करेगा. आर्थिक लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है.
आज का दिन ताजगी और स्फूर्ति से परिपूर्ण रहेगा. उत्तम भोजन सुंदर वस्त्रालंकार और मित्रों-स्वजनों से आपका दिन खूब आनंद में गुजरेगा. दांपत्य जीवन में सुख-संतोष की भावना का अनुभव होगा. आर्थिक लाभ और आयोजनों के लिए दिन अनुकूल है. खर्च अधिक होगा, इसलिए उस पर संयम रखें. आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
परिवार में मनमुटाव के अवसर आएंगे, इसलिए मानसिक बेचैनी रहेगी. मन में दुविधा का अनुभव होगा, इसलिए महत्वपूर्ण निर्णय टालना हितकर है. किसी के साथ गलतफहमी या वाद-विवाद होने की संभावना है. स्वास्थ्य सम्बंधी लापरवाही तंदुरुस्ती खराब करेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में संभलकर काम लेना पड़ेगा. मान-हानि और धन हानि होने की आशंका है.
आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होगा, परंतु मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा. मित्रों से मुलाकात और लाभ होगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे. घर में मांगलिक काम होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा वालों की आय में वृद्धि होगी. बाहर जाने का कार्यक्रम होगा.
नए काम की शुरुआत करने के लिए बनाई योजनाएं साकार होंगी. पिता से आत्मीयता बढ़ेगी. उनसे लाभ भी होगा. व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है. धन, मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सरकार की तरफ से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गृहस्थजीवन में सुख-शांति रहेगी. वसूली या व्यापार के काम से बाहर जाना होगा.
बुद्धिजीवियों या साहित्य प्रेमियों के साथ मुलाकात से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. अच्छा समय व्यतीत करेंगे. नए काम का आरंभ कर सकेंगे. लंबी दूरी की यात्रा या तीर्थस्थान जा सकते हैं. विदेशगमन के लिए अवसर निर्मित होंगे. विदेश बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रहेगा. संतान की समस्याओं से चिंता उत्पन्न होगी.
वाणी और व्यवहार पर आज संयम रखना आवश्यक है. दैनिक कामों के अतिरिक्त नए काम हाथ में लेना उचित नहीं है. बीमार पड़ने के योग हैं. खान-पान में ध्यान रखें. अचानक धन लाभ होगा. आध्यात्मिक साधना के लिए समय अच्छा है. चिंतन-मनन में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति के साथ बीमारियों से दूर रह सकेंगे.
पार्टी, पिकनिक, प्रवास, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान आज के दिन की विशेषता होगी. मनोरंजन की दुनिया में विहार करेंगे. अपोजिट सेक्स के दोस्तों के साथ मुलाकात रोमांचक रहेगी. दांपत्य जीवन में उत्तम सुख की प्राप्ति होगी. सार्वजनिक सम्मान और ख्याति मिलेगी. बौद्धिक, तार्किक विचार-विनिमय होगा. भागीदारी में लाभ होगा.
आज आपके व्यापार- धंधे का विकास होगा. आर्थिक रूप से लाभदायक दिन होने से पैसे की लेन-देन सरल रूप से होगी. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. सहकर्मियों तथा अधीनस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा. ननिहाल पक्ष की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे. विरोधियों को पराजित करने में कामयाब होंगे. हालांकि, कानूनी मामलों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.
आज आप संतान और अपने स्वास्थ्य के संबंध में चिंतित रहेंगे. अपच, पेट-दर्द से परेशानी होगी. विचारों में तेजी से परिवर्तन के कारण मानसिक स्थिरता में खलल होगी. आज नए कामों का आरंभ न करना हितकर है. यात्रा प्रवास में कठिनाई आएंगी. संभव हो, तो इसे स्थगित करना उचित होगा.
शारीरिक-मानसिक भय रहेगा. परिजनों के साथ वाद-विवाद होगा. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. अनचाही घटनाओं से आपके उत्साह में कमी आ सकती है. नींद नहीं आने से परेशान रहेंगे. धन और कीर्ति की हानि होगी. पानी वाली जगहों से दूर रहें. स्थायी संपत्ति को लेकर किए आपके प्रयासों में कमी आ सकती है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today