होम /न्यूज /एस्ट्रो /आज का राशिफल, 31 जनवरी 2023: मेष और वृष राशि वाले खूब करेंगे शॉपिंग, मिथुन राशि वाले एक्सीडेंट से बचें

आज का राशिफल, 31 जनवरी 2023: मेष और वृष राशि वाले खूब करेंगे शॉपिंग, मिथुन राशि वाले एक्सीडेंट से बचें

आज का राशिफल

आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. अपना दिमाग शांत रखें. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. खान-पा ...अधिक पढ़ें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 31 January 2023)

परिवार और कार्य के क्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार से संघर्ष टाल सकेंगे. वाणी पर नियंत्रण नहीं होने से किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा होने की आशंका रहेगी. मित्रों से लाभ होने की संभावना है. मन की उदासी से नकारात्मक विचार आएंगे. अत्यधिक धन खर्च होगा. खान-पान में संयम रखना पड़ेगा. आज कार्यों में सावधानी बरतेंगे, तो परेशानी से बच सकते है.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 31 January 2023)

विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे. अपनी रचनात्मकता को निखार सकेंगे. नए वस्त्र, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन और मनोरंजन के पीछे धन खर्च हो सकता है. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. उत्तम दांपत्य जीवन की अनुभूति करेंगे. धन लाभ की आशा रख सकते हैं.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 31 January 2023)

आपकी वाणी या व्यवहार से आज किसी के साथ गलतफहमी पैदा कर सकते हैं. परिजनों और सगे- संबंधियों के साथ काफी संभलकर रहना पड़ेगा. बीमारी या दुर्घटना का योग है, इसलिए विशेष सावधानी बरतें. मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. विशेष रूप से मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. अपना दिमाग शांत रखें.

ये भी पढ़ें-
कर्क और सिंह राशि वाले ऑफिस में बिखेरेंगे जलवा, कन्या राशि वाले करेंगे यात्रा
तुला और वृश्चिक राशि वाले करेंगे मौज-मस्ती, धनु राशि वालों को मिलेगा वैवाहिक सुख
मकर और कुंभ राशि वालों का मिला-जुला रहेगा दिन, मीन राशि वाले करेंगे रोमांस

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें