होम /न्यूज /एस्ट्रो /Monday Ka Rashifal: किस राशि के जातक के जीवन में छाया रहेगा आनंद, किसे होगा वाहन सुख प्राप्त, पढ़ें अपना राशिफल

Monday Ka Rashifal: किस राशि के जातक के जीवन में छाया रहेगा आनंद, किसे होगा वाहन सुख प्राप्त, पढ़ें अपना राशिफल

आज का राशिफल

आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 06 February 2023: आज वाणी पर संयम रखें. कोर्ट-कचहरी के कामों में निर्णय लेते समय सावधानी रखें. किसी व् ...अधिक पढ़ें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 06 February 2023)

आज संभलकर कदम रखने की जरूरत है. आसपास रहने वाले लोगों से विवाद हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप चिंता का अनुभव करेंगे. अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बौद्धिक चर्चा से आनंद तो प्राप्त हो सकता है, परंतु आज ऐसी चर्चा से दूर ही रहें. आज यात्रा को टालें.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 06 February 2023)

भावनाओं के बंधन में बंध जाने का अनुभव आपको होगा. आपके काम दिन में पूरे हो जाएंगे. भाई-बहनों से लाभ होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे. आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. दोपहर के बाद की स्थिति विपरीत होने की आशंका बनी रहेगी, धन का खर्च अधिक होगा. किसी काम के पूरा नहीं होने से अपयश मिलेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 06 February 2023)

आज आप किसी बात को लेकर नेगेटिव विचार मन में ना रखें. असंतोष की भावना रह सकती है. पारिवारिक वातावरण में मेलजोल नहीं रहेगा. शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. पढने-लिखने में विद्यार्थियों का मन नहीं लगेगा. दोपहर के बाद आपका प्रसन्न रहेगा. फिर भी नए काम की शुरुआत आज ना करें. विरोधियों पर आप विजयी बनेंगे. दोस्तों के साथ भेंट करने से मन में आनंदित होगा. आज का प्रवास भी आनंददायी रहेगा.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 06 February 2023)

आज भावनाओं के प्रवाह में आप न बह जाएं. छोटे प्रवास या पर्यटन की संभावना है. आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और मन भी खुश रहेगा. दोपहर के बाद कोई काम नहीं बनने से आप चिड़चिड़े रहेंगे. किसी भी तरह के गलत काम में आज ना पड़ें. धन का खर्च अधिक होगा.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 06 February 2023)

आज निर्णय लेने की स्थिति में आप नहीं रहेंगे. पारिवारिक कामों के पीछे धन का खर्च होगा. वाणी पर संयम रखें. नौकरी या व्यापार में उलझन दूर करने के लिए बड़ों की मदद लग सकती है. संबंधियों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे. दोपहर बाद दोस्तों के साथ हुई भेंट से मन प्रसन्न होगा.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 06 February 2023)

आज का आप का दिन मध्यम फलदायी है. फिर भी शारीरिक और मानसिक रूप से सुख-शांति रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में भी वातावरण अनुकूल रहेगा. दोपहर के बाद आप के मन की स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. इससे आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में बाधा होगी. आज वाणी पर संयम बरतें. कोर्ट-कचहरी के कामों में निर्णय लेते समय सावधानी रखें. धनहानि के साथ-साथ मानहानि भी हो सकती है.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 06 February 2023)

आज पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा. घर की साज-सजावट में भी परिवर्तन करेंगे, इससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. व्यापार में भागीदार की ओर से आर्थिक लाभ होगा. निवेश को लेकर सही योजना बना पाएंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से शांति का अनुभव होगा. संतान से सुख मिलेगा.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 06 February 2023)

आप के लिए आज भाग्यवृद्धि का दिन है. विदेश में स्नेहीजन से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धार्मिक प्रवास होने की संभावना है. धन लाभ की भी संभावना है. व्यवसाय में पदोन्नति के योग हैं. आप का प्रत्येक काम सफल होने के साथ-साथ पूरा भी होगा. माता से किसी तरह का लाभ मिल सकता है. मान-सम्मान प्राप्त होगा. गृहस्थजीवन आनंदपूर्ण रहेगा.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 06 February 2023)

आज सुबह आप का स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. नेगेटिव विचार से आप परेशान रह सकते हैं. वैचारिक स्तर पर संयम रखना आवश्यक है. आर्थिक रूप से तंगी का अनुभव करेंगे. दोपहर के बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे. आकस्मिक धन प्राप्ति का योग है. व्यापार में लाभ होगा. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. यात्रा का योग है.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 06 February 2023)

आज के दिन परिजनों के साथ पर्यटन का आनंद उठाएंगे. सुबह मन खुश रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. अधिक खर्च होने से धन की तंगी रहेगी. सरकारी कामों में विघ्न आएंगे. अनैतिक कामों से दूरी बनाकर रखें. गृहस्थ जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. वाहन धीमे चलाएं.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 06 February 2023)

आज का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. पारिवारिक जीवन में भी आनंद छा जाएगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता प्राप्त होगी. आनंद-प्रमोद के साथ वाहन सुख प्राप्त होगा. व्यापार के क्षेत्र में आप को लाभ मिलेगा. नए वस्त्र और आभूषण के पीछे धन खर्च होगा. किसी यात्रा पर जा सकते हैं.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 06 February 2023)

आज आप किसी व्यक्ति या वस्तु के आकर्षण में रहेंगे. किसी भी व्यक्ति के साथ बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद ना करें. नए काम की शुरुआत को आज टालें. दोपहर के बाद स्थिति में आकस्मिक सुधार दिखेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ अनुभव करेंगे. व्यापार में अनुकूल वातावरण रहेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें