आपके प्रत्येक काम में आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा. आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेंगे. शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. वस्त्राभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होगा. वैचारिक रूप से दृढ़ता रहेगी. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा.
स्वभाव में उग्रता और वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यथित रहेगा. वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है. संभव हो तो ऑपरेशन या नई चिकित्सा को आज टाल दें. स्नेहीजनों और परिजनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें अन्यथा टाल दें. आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होने की संभावना हैं.
आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. आपको आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में भी लाभ होने की संभावना है. मित्रों और परिजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने से खुशी मिलेगी. व्यापार के लिए भी लाभदायी दिन है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने की भी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today