विलासिता का कारक ग्रह शुक्र और मायावी ग्रह राहु मेष राशि में एक साथ विराजमान हैं.
Shukra Rahu Ki Yuti : वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि कुंडली में मौजूद प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है. जिसका सकारात्मक और नकारात्मक असर प्रत्येक राशि पर देखने को मिलता है. इस समय विलासिता का कारक ग्रह शुक्र और मायावी ग्रह राहु मेष राशि में एक साथ विराजमान हैं. इन दोनों ग्रहों की युति से 3 राशियों के जातक पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. जिसके कारण इन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. कौन सी वे 3 राशियां हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मिथुन है उनके लिए शुक्र और राहु की युति लाभकारी मानी जा रही है. मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में इस युति का निर्माण 11वें भाव में हो रहा है. जिसके कारण आप लोगों की आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आय के नए स्रोत बनेंगे, नौकरीपेशा लोगों को तरक्की प्राप्त हो सकती है. कोई पुरानी मनोकामना पूरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं सफलता, अपनाएं पान के पत्तों के 4 सरल उपाय, मिनटों में बनेंगे कई बड़े काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि तुला है उनके लिए शुक्र और राहु की युति सकारात्मक परिणाम देने वाली मानी जा रही है. तुला राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र और राहु की युति सातवें भाव में हो रही है जिससे आपका वैवाहिक सुख चरम पर होगा. यदि किसी नए व्यापार को शुरू करने का मन बना रहे हैं तो ये अच्छा समय माना जा रहा है. यह व्यापार पार्टनरशिप में ज्यादा लाभकारी हो सकता है. अच्छी नौकरी के योग बन रहे हैं. पहले से नौकरी कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें – 1 मोरपंख जो करे कई बड़े काम, नजर दोष से लेकर दूर भगाए घर से नकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए शुक्र और राहु की युति शुभ मानी जा रही है. ये युति इनके कर्म भाव में बन रही है. जिससे इनको व्यापार में तरक्की होगी, नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट की संभावना है. नई और अच्छी नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. पिता के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!