काली बिल्ली दाईं तरफ चलती हुई नजर आए तो यह शुभ संकेत होता है.
Appearance of Black Cat: हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से जानवर हैं जिनको शुभ माना जाता है. वहीं इसके उलट कुछ ऐसे भी जानवर होते हैं जिनको अशुभ मानते हैं. हिंदू धर्म में बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है. बिल्ली का कहीं भी दिखना आशुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार बिल्ली से जुड़ी कुछ बातें हानि और अशुभ घटना का संकेत देती हैं. कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि यदि किसी व्यक्ति के घर में बिल्ली बार-बार आती है तो यह उसके लिए अपशकुन का संकेत है. यदि अचानक काली बिल्ली दिख जाए तो इसके क्या मायने होते हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
– अक्सर आपने कई लोगों को कहते सुना होगा कि यदि काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो यह अशुभ होता है. हिंदू धर्म में माना जाता है कि अगर काली बिल्ली बाएं से दाएं तरफ रास्ता काटती है तो यह अशुभ कहलाता है. इसके अलावा यदि बिल्ली अगर कहीं मल त्याग दे तो अशुभ होने की संभावना मानी जाती है.
यह भी पढ़ें – सपने में बादलों के बीच चांद दिखना शुभ या अशुभ? मिलते हैं कई बड़े संकेत, जिंदगी में बदलाव की संभावना
– स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है कि यदि सपने में बिल्ली दिखे तो अशुभ संकेत होता है और यह भविष्य में होने वाले किसी बड़े नुकसान की तरफ संकेत करती है, लेकिन यदि सपने में काली बिल्ली दिखे तो इससे धन लाभ की संभावनाएं बढ़ती हैं.
– यदि प्रात: काल उठने के बाद आपको अचानक से काली बिल्ली दिख जाए तो यह संकेत करता है कि जल्द ही आपके घर कोई मेहमान आने वाला है, या फिर आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है.
– मान्यताओं के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में काली बिल्ली चुपके से आए और खुद ही चली जाए तो यह उस व्यक्ति के लिए सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसा होने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है.
यह भी पढ़ें – थाली में एक साथ 3 रोटी लेना माना जाता है अशुभ, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, कभी न करें गलती
– ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को काली बिल्लियां आपस में लड़ते हुए दिखाई दे तो यह गृह क्लेश की तरफ संकेत करती है. ऐसा होने से परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ती हैं, लेकिन यदि काली बिल्ली दाएं तरफ एक दिशा में चलती हुई नजर आए तो यह एक शुभ संकेत होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion