Aries (MAR 21 - APR 20)
चंद्रमा आज भी आपकी राशि के पराक्रम भाव में है, जहां उस पर मंगल, शनि और गुरु की दृष्टियां हैं और वह स्वयं आपकी राशि से भाग्य भाव को देख रहा है. दोस्तों और भाइयों का सहयोग कल की तरह बना रहेगा. उनकी मदद से आज आपका कोई एक ऐसा बड़ा काम निपट जाएगा, जो आपके लिए महत्वपूर्ण था. आज आप अपने किसी रिश्तेदार को लेकर थोड़े परेशान महसूस कर सकते हैं. या तो वह रिश्तेदार आपसे कोई ऐसी मांग कर रहा होगा, जिसे पूरा कर सकना आपके लिए आसान नहीं होगा, या वह आपके सामने अपनी ऐसी शेखी बघारेगा कि आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और सारी असलियत जानने के बावजूद कुछ कहने की स्थिति में नहीं होंगे. कुछ और मामलों में भी आज आपको अपनी बात कहने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपना नियमित कामकाज निपटाने में भी थोड़ी समस्या आएगी. आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें, लेकिन अटकते चले आ रहे महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जरूर ध्यान दें. आज आपको कोई महत्वपूर्ण और नई बात पता चलेगी. परिवार में, मेहमानों में या पड़ोस में आज कुछ समस्याओं का या समस्या पैदा करने वाले लोगों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से भी सावधान रहें.
विवाह के इच्छुक जातकों का रिश्ता होगा पक्का, गृहस्थजीवन आनंददायी रहेगा
मकर, कुंभ राशि वालों के काम होंगे पूरे, मीन राशि वालों को संतान की चिंता होगी
घर में अक्सर परिजन रहते हैं बीमार, अपनाएं 3 अचूक ज्योतिषी उपाय
तुला राशि वाले यात्रा न करें, वृश्चिक, धनु राशि वाले दुर्घटना से संभलकर चलें
कर्क राशि वाले प्रेमियों के बीच मतभेद होगा, सिंह, कन्याराशि वाले विवाद से बचें