मंगलवार के दिन भी सुहागन महिलाओं को सिर धोने की मनाही होती है. Image - Shuttestock
Astro Tips For Hair Wash : हिंदू धर्म में नाखून काटने, बाल धोने जैसे कार्यों को करने के लिए कुछ शुभ-अशुभ दिन बताए गए हैं. विवाहित महिलाओं के मामले में नियम अलग-अलग है. कुंवारी लड़कियों और सुहागन महिलाओं के लिए बाल धोने के शुभ दिन अलग-अलग बताए हैं. ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इन नियमों से जो महिला अपने बाल धोती है, उनके सौंदर्य में बढ़ोतरी तो होती ही है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरती है. इसके विपरीत, यदि गलत दिन में बाल धोया जाए, तो जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कमार शर्मा.
किस दिन बाल धोने से कैसा होता है असर
-सोमवार : हिंदू धर्म शास्त्रों में माना गया है कि सुहागन महिलाओं को सोमवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. ऐसा करने से सुहागन महिलाओं के परिवार की उन्नति में रुकावट आ सकती है. कुंवारी लड़कियां इस दिन बाल धो सकती हैं.
यह भी पढ़ें – केतु का तुला राशि में होगा गोचर, 4 राशिवालों को मिलेगी अपार सफलता और धन, निवेश से होंगे मालामाल
-मंगलवार : धर्म शास्त्रों के मुताबिक, मंगलवार के दिन भी सुहागन महिलाओं को सिर धोने की मनाही होती है. माना जाता है मंगलवार के दिन सुहागन महिलाओं द्वारा बाल धोने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इसके अलावा, कुंवारी लड़कियों को भी मंगलवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए.
-बुधवार : बुधवार के दिन सुहागन महिलाओं, कुमारी कन्याओं और पुरुषों के बाल धोने के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि इस दिन सिर धोने से घर में धन और समृद्धि बढ़ती है. साथ ही व्यापार में वृद्धि भी होती है.
-गुरुवार : माना जाता है कि गुरुवार के दिन किसी को भी बाल नहीं धोना चाहिए. मान्यता है इस दिन बाल धोने से उम्र कम होती है. आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है और धन हानि के योग भी बनते हैं.
-शुक्रवार : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन बाल धोना सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. ऐसा मानते हैं कि शुक्रवार के दिन बाल धोने से माता लक्ष्मी और शुक्र देव की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा, पैसे मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.
-शनिवार : हिंदू धर्म में शनिवार के दिन बाल धोना किसी के लिए भी शुभ नहीं बताया गया. खासतौर पर इस दिन सुहागन महिलाओं को सिर नहीं धोना चाहिए. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से शनिदेव नाराज होते हैं.
यह भी पढ़ें – पर्स में इन 4 चीजों को रखने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, तुरंत निकाल दें, वरना हो जाएंगे कंगाल
-रविवार : रविवार के दिन बाल धोने के लिए उपयुक्त होता है, लेकिन इस दिन सुहागन महिलाओं को बाल धोने से बचना चाहिए, कुंवारी कन्याएं और पुरुष इस दिन बाल धो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion