बिना सिंदूर के पूजा अधूरी मानी जाती है. Image-Shutterstock
Sindoor ke Upay: सिंदूर का उपयोग सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान, देवी देवता के श्रृंगार में किया जाता है. भारतीय संस्कृति में विवाहित स्त्रियां भी 16 श्रृंगार के रूप में अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं. सनातन धर्म में सिंदूर को सुहाग का चिन्ह माना जाता है. इसके अलावा सिंदूर शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी है. इन सबके अलावा बजरंगबली हनुमान को भी चमेली का तेल और सिन्दूर चढ़ाया जाता है.
धार्मिक ग्रंथों में ऐसा बताया गया है कि धर्म कर्म के कार्यों के अलावा सिंदूर का उपयोग अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं. सिंदूर के कुछ ऐसे उपाय हैं जिनके बारे में हमें बता रहे हैं ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आइए जानते हैं.
-आर्थिक परेशानियों से मुक्ति
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि यदि आपको व्यापार या नौकरी में अपनी मेहनत के अनुरूप फल नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांध लें और इसकी पूजा करते समय माता लक्ष्मी का ध्यान करें. इसके बाद इस नारियल को अपने व्यवसाय स्थल पर रख दें. ऐसा करने से आपको अपनी आर्थिक समस्या से जल्दी ही निजात मिलेगा.
यह भी पढ़ें – माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये 5 उपाय
-नौकरी और पढ़ाई में एकाग्रता के लिए
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करने से पढ़ाई में मन लगता है साथ ही एकाग्रता बढ़ती है. साथ ही नौकरी संबंधित समस्याएं भी दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें – होंठ, ठुड्डी और भौहें, ये तीन अंग खोलते हैं महिलाओं के स्वभाव का राज़
– शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि शनिवार के दिन कोई व्यक्ति सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर शनिदेव को लगाए तो इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा शनि देव को सिंदूर लगाने से आप बुरी नजर से बच सकते हैं. एक अन्य मान्यता के अनुसार यदि आप घर के दरवाजे पर सिंदूर लगाते हैं तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में वास करतीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion