होम /न्यूज /एस्ट्रो /धन प्राप्ति के लिए घर की इस दिशा में लटकाएं घोड़े की नाल

धन प्राप्ति के लिए घर की इस दिशा में लटकाएं घोड़े की नाल

घोड़े की नाल को गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लगाएं. (Image-shutterstock)

घोड़े की नाल को गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लगाएं. (Image-shutterstock)

Horse shoe remedies: ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय हैं जिन्हें अपना कर हम घर में सुख शांति और समृद्धि ला सकते हैं. ये उपा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

घोड़े की नाल पर काला धागा बांधे और इसे अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लटका सकते हैं.
घोड़े की नाल को घर में लगाने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Ghode Ki Naal Ke Upay: बहुत से लोगों के घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगी हुई देखी होगी. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ऐसे बहुत से उपायों के बारे में बताया गया है. जिनको घर में रखने से घर में बरकत होती है. इन्हीं सब चीजों में से एक है घोड़े की नाल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को घर में लगाने से न केवल सुख शांति मिलती है, बल्कि इससे धन की कमी भी दूर हो सकती है. लेकिन हमने तो बहुत से लोग घोड़े की नाल (Horseshoe) को घर में लगाने के विषय में ज्यादा नहीं जानते. तो फिर इसे घर में लगाया कैसे जाए?

इसके बारे में आज हमे बता रहे हैं ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कि आप अपने घर में घोड़े की नाल को किस दिशा में और कैसे लगा सकते हैं.

कैसे लगाएं घोड़े की नाल

यदि आपको घोड़े के पैर से उतरी हुई नाल मिल जाए तो बहुत ही अच्छा है, लेकिन यदि आपको यह ना मिल पाए तो आप इसे लोहार से बनवा भी सकते हैं. पंडित जी के अनुसार घोड़े की नाल को अपने घर में लगाने के लिए आप तत्काल उठकर स्वच्छ होकर घोड़े की नाल को गंगाजल से अच्छी तरह धो लें.

यह भी पढ़ें – महा मृत्युंजय और लघु मृत्युंजय मंत्र के लाभ जानिए

इसके बाद इसे सूर्य की रोशनी में सुखा लें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से सूरज की किरणों के साथ घोड़े की नाल में सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है. इसके बाद आप घोड़े की नाल को अपने घर के मंदिर में ले जाकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें और कुमकुम, चावल से माता लक्ष्मी का पूजन करें और बाद में घोड़े की नाल का. अब माता लक्ष्मी की आरती करें और उनसे अपनी मनोकामना कहें.

यह भी पढ़ें – क्या है आपका भाग्यांक, कैसे करते हैं इसकी गणना? अपने लकी नंबर के बारे में विस्तार से जानें

किस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल

घोड़े की नाल पर काला धागा बांधे और इसे अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लटका सकते हैं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और साथ ही घर में सुख शांति भी बनी रहेगी. इसके अलावा यदि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में है तो इस दिशा में घोड़े की नाल को बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. इससे इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें