मान्यता है देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों के नामकरण से उनमें भी भगवान के गुण आ जाते हैं.
BABY GIRL NAME: हिंदू धर्म के देवी देवताओं को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. प्राचीन काल से लोग अपने बच्चों का नाम इन देवी देवताओं के उपनाम पर रखते आएं हैं. माना जाता है की देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं. प्राचीन काल से बालिकाओं का नाम रखने के लिए माता सीता के उपनामों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. भगवान राम की अर्धांगिनी देवी सीता को हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी का एक रूप माना गया है. यदि आप भी अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं, तो देवी सीता का कोई नाम उसे दे सकते हैं. देवी सीता के नामों के बारे ज्यादा जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
माता सीता के अनेकों नामों में से कुछ नाम ऐसे हैं जिन पर आप अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं.
1. भूमि : हिंदू धर्म पुराणों में बताया गया है कि माता सीता का जन्म और उनका अंत भूमि में हुआ था. इसलिए उन्हें भूमि के नाम से भी जाना जाता है. इस नाम की खास बात यह है कि यह नाम कभी ओल्ड फैशन नहीं होता.
यह भी पढ़ें – बहुत सरल हैं केले के पेड़ के 4 उपाय, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, जेब रहेगी हमेशा गर्म
2. जानकी : माता सीता के अनेकों नामों में से एक नाम है जानकी. राजा जनक की पुत्री होने के कारण माता-पिता को जानकी नाम से भी बुलाया जाता है.
3. सिया : माता सीता का एक नाम है सिया. इस नाम का मतलब है देवी सीता. यदि आप अपनी बच्ची का साधारण सा नाम रखना चाहते हैं तो यह नाम आपके लिए उत्तम है.
4. मृणमई : माता सीता के इस नाम का अर्थ है मिट्टी से बनने वाली है. धर्म पुराणों के अनुसार माता सीता का जन्म खेत में मिट्टी से हुआ था. इसलिए इन्हें मृणमई कहा जाता है.
5. लक्षाकी : माता सीता के अनेकों नामों में से एक नाम यह भी है. आज के आधुनिक दौर में यह नाम काफी यूनिक और मॉडर्न लगता है. आप अपनी बच्ची का नाम माता सीता के इस नाम पर रख सकते हैं.
6. क्षितिजा: वैसे तो माता सीता का हर नाम काफी सुंदर है, लेकिन यह नाम थोड़ा अलग है. यदि आप अपनी बेटी का नाम धरती माता के नाम पर रखना चाहते हैं. तो यह आपके लिए उत्तम नाम है.
7. वैदेही : देवी सीता की पिता राजा जनक को विदेद का राजा कहा जाता था. इसी कारण देवी सीता का एक नाम वैदेही भी है.
8. मैथिली : भारतवर्ष के कुछ राज्यों में देवी सीता के इस नाम को खूब पसंद किया जाता है. राजा जनक को मिथिला नरेश कहा जाता था, और उनकी बेटी होने की वजह से देवी सीता को मैथिली नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें – बेहद लाभकारी हैं गरुड़ पुराण के ये 2 मंत्र, जपने मात्र से दूर होगी समस्या, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
9. सीताशी : देवी सीता के कई नामों में से एक नाम यह भी है. अगर आप अपनी बच्ची का नाम “स” अक्षर से रखना चाहते हैं. तो आप यह नाम चुन सकते हैं. इस नाम का अर्थ देवी सीता ही होता है.
10. इन नामों के अलावा आप सीता, मिथिलेश, जनकनंदिनी, पार्थवी, सीतेश, रमीथा, सियांशी जैसे नामों पर भी विचार कर सकते है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion