बसंत पंचमी को मां सरस्वती का अवतरण दिवस माना जाता है.
Basant Panchami 2023 : विद्या, संगीत और कला की देवी सरस्वती की पूजा आराधना के लिए सर्वोत्तम दिन बसंत पंचमी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. बसंत पंचमी हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को मनाई जा रही है. मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन जो कि छात्र विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा उपासना करता है उसे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं बसंत पंचमी पर किन मंत्रों के साथ विधिवत पूजा करना चाहिए.
बसंत पंचमी की प्रारंभ तिथि- दोपहर 12:35 बजे से (25 जनवरी, 2023 )
बसंत पंचमी समापन तिथि- सुबह 10:29 बजे तक रहेगी. ( 26 जनवरी, 2023)
यह भी पढ़ें – पेड़-पौधों को ना पहुंचाएं नुकसान, बसंत पंचमी पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम
1. या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
2. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः।
3. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
यह भी पढ़ें – क्या आपने भी पाल रखा है तोता? कम होता है राहु-केतु, शनि का प्रभाव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basant Panchami, Dharma Aastha, Religion, Saraswati Puja