ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए उत्तम माना गया है.
Astrology Tips For Nails Cut: नाखून हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ये ना सिर्फ हमारे हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि और भी कई काम आते हैं. अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि हफ्ते में गुरुवार, शनिवार और मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इसके अलावा रात के समय भी नाखून काटने के लिए हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग मना करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, घर में गरीबी आती है परंतु क्या आपको पता है कि नाखून काटने का सही दिन कौन सा है? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
सोमवार के दिन
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सोमवार के दिन का संबंध भगवान शिव, मन और चंद्रमा से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन नाखून काटने से तमोगुण से छुटकारा मिलता है.
यह भी पढ़ें – क्या आपने भी पाल रखा है तोता? कम होता है राहु-केतु, शनि का प्रभाव, कभी शुभ तो कभी अशुभ होते हैं परिणाम
मंगलवार के दिन
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटना वर्जित होता है. परंतु इस दिन नाखून काटने से कर्ज से छुटकारा भी मिलता है.
बुधवार के दिन
बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटने से आकस्मिक धन लाभ होता है, साथ ही करियर में पैसा कमाने के कई रास्ते खुलते हैं.
गुरुवार के दिन
गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटने से मनुष्य के सत्व गुणों में बढ़ोत्तरी होती है.
शुक्रवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए उत्तम माना गया है. शुक्रवार के दिन नाखून काटने से रिश्तों में मधुरता आती है.
शनिवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन नाखून काटना वर्जित माना गया है. इस दिन नाखून काटने से कुंडली में शनि कमजोर होता है. शारीरिक कष्ट हो सकते हैं, धन हानि हो सकती है और कई तरह की मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें – लगातार आ रहे हैं बुरे सपने, अपनाएं ज्योतिष शास्त्र के 4 उपाय, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
रविवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य का आत्मविश्वास कम होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion