होम /न्यूज /एस्ट्रो /Bhai Dooj 2022 Gifts: भाई दूज पर बहनों को राशि के अनुसार दें गिफ्ट्स

Bhai Dooj 2022 Gifts: भाई दूज पर बहनों को राशि के अनुसार दें गिफ्ट्स

इस भाईदूज अपनी बहन को राशि के अनुसार उपहार देकर स्पेशल फील कराएं.

इस भाईदूज अपनी बहन को राशि के अनुसार उपहार देकर स्पेशल फील कराएं.

भाई बहन के प्यार का पवित्र पर्व भाई दूज 27 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाईदूज पर भाई यदि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मेष राशि वालों को ऊन के वस्त्र या फिर लाल रंग की साड़ी उपहार में दे सकते हैं.
वृषभ राशि वालों को चांदी की वस्तु या चांदी का आभूषण उपहार में दे सकते हैं.

Bhai Dooj 2022 Gifts: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार 5 दिन तक मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और भाई दूज पर इसका समापन होता है. भाई दूज पर भाई अपनी विवाहित बहनों के घर टीका करवाने जाते हैं. इस दौरान बहन भाई को टीका लगाकर नारियल का गोला देती है और उसके बाद भोजन करवाती है.

इस पर्व पर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और उसे कुछ दक्षिणा या उपहार देता है. ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं बहनों को राशि के अनुसार उपहार देने के बारे में.

भाई दूज पर बहनों को दें ये उपहार

मेष राशि
जिन जातकों की राशि मेष है उन्हें ऊन के वस्त्र या फिर लाल रंग की साड़ी उपहार में दे सकते हैं.

वृषभ राशि
जिन जातकों की राशि वृषभ है उन्हें चांदी की वस्तु या चांदी का आभूषण उपहार में दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Rudraksha: रुद्राक्ष क्या है? ऐसे पहचानें रुद्राक्ष और भद्राक्ष में अंतर

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाली बहन को इस भाई दूज भाई लहरिया साड़ी भेंट कर सकते हैं.

कर्क राशि
जिनकी राशि कर्क है उन्हें पंचधातु की वस्तु के साथ कपड़े उपहार में दे सकते हैं.

सिंह राशि
जिनकी राशि सिंह है उन्हें ताम्रपत्र या लाल रंग की कंगन उपहार में दें.

कन्या राशि
जिन जातकों की राशि कन्या है उन्हें उपहार में गुलदस्ता और हरी साड़ी दे सकते हैं.

तुला राशि
जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें उपहार में सफेद ऊन और चावल दे सकते हैं.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को अष्टधातु की वस्तु और गुलाबी रंग की साड़ी उपहार में दें.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों को पीतल की वस्तु और पीले रंग के वस्त्र उपहार में दे सकते हैं.

मकर राशि
जिन जातकों की राशि मकर है उन्हें उपहार में रसोई के बर्तन या पात्र दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें – ये फूल है माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय, इसके उपयोग से चमक उठेगी किस्मत

कुंभ राशि
जिन जातकों की राशि कुंभ है उन्हें बिजली से जुड़ी वस्तुएं उपहार में दे सकते हैं.

मीन राशि
जिन जातकों की राशि मीन है उन्हें उपहार में आसमानी रंग के कपड़े दे सकते हैं.

Tags: Astrology, Bhai dooj, Bhai Dooj Festival, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें