आज दोपहर 03:01 बजे बुध का गोचर मेष राशि में होगा.
ग्रहों के राजकुमार बुध को बुद्धि, तर्कशक्ति, निर्णय क्षमता आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बुध का आज 31 मार्च को राशि परिवर्तन हो रहा है. आज दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर बुध का गोचर मेष राशि में होगा. बुध ग्रह मेष राशि में 7 जून को शाम 07 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. उसके बाद वृष राशि में गोचर कर जाएगा. बुध का मेष राशि में गोचर करने से 7 राशि के जातकों को लाभ होने वाला है. आज से उनके अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं. उनके लिए नई नौकरी, जॉब में प्रमोशन, बिजनेस में लाभ का योग बन रहा है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मेष में बुध गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव.
बुध गोचर 2023 सकारात्मक प्रभाव
मेष: बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, इसलिए आपको इसका सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. आपको नई नौकरी मिल सकती है क्योंकि आप काफी समय से तलाश कर रहे हैं. समय अच्छा है. आपको धन लाभ भी होगा, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.
यह भी पढ़ें: मेष राशि में गुरु-राहु की होगी युति, 6 माह तक गुरु चांडाल योग, 5 राशिवालों को रहना होगा सावधान!
मिथुन: बुध का राशि परिवर्तन बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ के नए अवसर दे सकता है. मुनाफा कमाने का मौका हाथ लग सकता है. इस समय में कार्यों में सफलता मिलेगी और उससे यश और कीर्ति भी बढ़ेगी. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल होगा.
कर्क: कर्म भाव में बुध का गोचर आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्रदान करेगा. नौकरीपेशा लोगों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. परिवार की महिला से आपको धन लाभ हो सकता है. इस समय आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा.
सिंह: बुध का गोचर आपके लिए शुभ फल देने वाला होगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. आपका प्रभाव बढ़ेगा, जिससे आपके काम सफलतापूर्वक बनते जाएंगे. आपकी वाणी का प्रभाव लोगों पर होगा.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में होगा बुध, गुरु, सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन, 5 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, धन लाभ का योग
मकर: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभप्रद होगा. सरकारी नौकरी या काम से जुड़े लोगों को लाभ होगा. आपका यश बढ़ेगा. सहकर्मियों से सराहना और प्रोत्साहन मिलेगा. घर में पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है. आपको कोई पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
कुंभ: बिजनेस करने वाले जातकों के लिए बुध का गोचर अच्छा परिणाम दे सकता है, लेकिन आपको मेहनत अधिक करनी होगी. कार्य में आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा, जिससे सफलता मिलेगी. बिजनेस में नए निवेश का प्रस्ताव मिल सकता है. तीर्थयात्रा पर जाने का योग है.
मीन: बुध के कारण आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. लोग इससे प्रभावित होंगे. जनसंपर्क से जुड़े लोगों को प्रसिद्धि मिल सकती है. आपको किसी योजना में दोस्तों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, लेकिन सदस्यों के साथ तालमेल जरूरी है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर