होम /न्यूज /एस्ट्रो /बुध का राशि परिवर्तन आज, 7 राशिवालों के लिए खतरे की घंटी, धन, नौकरी, सेहत पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव

बुध का राशि परिवर्तन आज, 7 राशिवालों के लिए खतरे की घंटी, धन, नौकरी, सेहत पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव

16 मार्च को बुध का गोचर 7 राशियों के लिए नकारात्मक फल दे सकता है.

16 मार्च को बुध का गोचर 7 राशियों के लिए नकारात्मक फल दे सकता है.

Budh gochar 2023: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आज है. 16 मार्च को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर बुध ग्र​ह मीन रा​शि में गोचर करे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बुध ग्र​ह मीन रा​शि में 16 मार्च से 31 मार्च को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.
मेष: बुध गोचर के कारण आपकी राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है.

बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आज है. 16 मार्च को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर बुध ग्र​ह मीन रा​शि में गोचर करेगा. यह 16 मार्च से 31 मार्च को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक मीन राशि में रहेगा. बुध का यह रा​शि परिवर्तन मेष, मिथुन, सिंह सहित 7 रा​शि के जातकों के लिए खतरे की घंटी जैसा है क्योंकि उनको करियर, धन, सेहत आदि से जुड़े मामलों में हानि उठानी पड़ सकती है या फिर जोखिम पैदा हो सकता है. बुध गोचर से उन पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं बुध गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में.

बुध गोचर 2023 रा​शिफल
मेष: बुध गोचर के कारण आपकी राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है, आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है. इस समय में कोई भी नई जॉब के बारे में न सोचें. स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

मिथुन: बुध गोचर से आप के खिलाफ आपके विरोधी स​क्रिय हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर षड़यंत्र से बचना होगा. बातों को गोपनीय रखकर काम करें. अंधविश्वास के कारण धोखा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: 16 मार्च को बुध का गोचर, 5 राशिवालों के धन, बिजनेस और यश में हो सकती है वृद्धि, क्या आपकी राशि है शामिल?

सिंह: मीन में बुध का गोचर आपकी राशि के लोगों को धन हानि करा सकता है. इस समय में आप निवेश करने या फिर उधार देने से बचें. दूसरों की बातों में आकर निवेश न करें, हानि हो सकती है. शेयर बाजार से जुड़े लोग भी संभलकर रहें. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर असहयोग के कारण परेशानी हो सकती है.

कन्या: आपकी राशि के जातक इस समय में कोई भी नया बिजनेस या काम करने से बचें. 31 मार्च के बाद शुरु करने की सोच सकते हैं. दांपत्य जीवन में विवाद की स्थिति से तनाव पैदा हो सकता है. वाणी और व्यवहार पर संयम रखें. तिल का ताड़ न बनाएं.

यह भी पढ़ें: मीन राशि में सूर्य का गोचर, 8 राशिवालों के शुरु होंगे अच्छे दिन, मिलेगा नौकरी-बिजनेस में उन्नति का अवसर

तुला: बुध गोचर के कारण इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. धन का अभाव आपको परेशान कर सकता है. आप इस समय में किसी को उधार न दें. बुध के कारण आपकी बुद्धि क्षमता भी प्रभावित हो सकती है.

धनु: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए पारिवारिक विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है, जिससे मानसिक तनाव हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों का वर्कप्लेस पर मन नहीं लगेगा. अभी नौकरी चेंज करने का ख्याल मन से निकाल दें. तनाव को दूर करने के लिए योग करें.

कुंभ: बुध को बुद्धि का कारक भी माना जाता है. इस समय में आप कोई भी बात कहने से पहले सोच लें कि उसका प्रभाव क्या होगा. वाणी से विवाद हो सकता है. मौसमी बीमारियों से प्रभावित हो सकते हैं, सेहत का ध्यान रखें. अभी कोई बड़ा निवेश न करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें