चैत्र नवरात्रि में कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें खाने से परहेज करना चाहिए.
Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज (22 मार्च 2023) दिन बुधवार से हो गई है. पूरे 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाएगी. इस दौरान देवी मां को क्या चीजें प्रिय हैं और किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इस विषय में सभी को जानकारी है परंतु जो लोग व्रत रख रहे हैं, उनके मन में यह असमंजस होगा कि नवरात्रि के 9 दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के व्रत में किसी को भी तामसिक भोजन अर्थात लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, जिन लोगों का व्रत होता है, उन्हें चावल, गेहूं का आटा, मशरूम बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें – चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, मां दुर्गा हो सकती हैं नाराज, 9 दिन रखें इन बातों का ध्यान
जो लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं, वे व्रत के समय शकरकंद, अरबी, आलू का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा, फलाहारी भोजन के रूप में लौकी, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, संवत के चावल आदि चीजों का सेवन किया जा सकता है.
इसके अलावा पपीता, अनार, सेब, पालक, कद्दू, गाजर, खीरा, अंगूर जैसे फलों का भी सेवन किया जा सकता है. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में मसालों का सेवन नहीं करना चाहिए. धनिया पाउडर, हींग, सरसों, गरम मसाला, मेथी के बीज नहीं खाने चाहिए. इसके अलावा जायफल, लौंग, दालचीनी, जीरा, कालीमिर्च, हरी इलायची का सेवन कर सकती हैं इस व्रत में.
यह भी पढ़ें – चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, 9 दिन अर्पित करें अलग-अलग भोग, देवी मां होंगी प्रसन्न
नवरात्रि का पर्व बेहद पवित्र पर्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. मन में किसी के लिए बुरे विचार नहीं लाना चाहिए. नवरात्रि के दौरान भक्तों को बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए.
.
Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Navaratri Foods, Navratri, Navratri festival
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब