नवरात्रि में कुछ सपने दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है.
Chaitra Navratri 2023 Dream Interpretation : स्वप्न शास्त्र ज्योतिष शास्त्र की एक ऐसी ही शाखा है जिसमें मनुष्य को आने वाले सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है. कई सपने व्यक्ति को आने वाले भविष्य के शुभ संकेत देते हैं तो कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो अप्रिय घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं. चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है. इस दौरान यदि आपके सपने में शेर हाथी या मां दुर्गा स्वयं दिखाई देती हैं तो इन सपनों के कई अर्थ होते हैं. ये सपने शुभ होते हैं या अशुभ इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.
1. शेर का दिखाई देना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि के दौरान यदि किसी व्यक्ति को सपने में शेर दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है कि मां दुर्गा आप पर जल्द ही प्रसन्न होने वाली हैं और उनके आशीर्वाद से आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – अक्षय तृतीया इस वजह से मानी जाती है बेहद शुभ, हर काम में होती है अक्षय वृद्धि, जानें खास महत्व
2. हाथी का दिखाई देना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सपने में हाथी दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है कि देवी दुर्गा का आपके घर जल्द ही आगमन होने वाला है. यह संकेत किसी बड़ी उपलब्धि की तरफ भी इशारा करता है.
3. सुहाग का सामान दिखाई देना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्ति के सपने में चैत्र नवरात्रि के दौरान सुहाग का सामान दिखाई देता है, तो ये संकेत है कि उस पर और उसके पूरे परिवार पर मां दुर्गा की कृपा बनी हुई है. इसके अलावा उनका दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होने वाला है. माता के आशीर्वाद से दंपति के बीच में मधुर संबंध बनेंगे.
4. मां दुर्गा का दिखाई देना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्ति को नवरात्रि के दौरान सपने में मां दुर्गा दिखाई देती है तो यह संकेत है कि उनके ऊपर मां दुर्गा का आशीर्वाद बना हुआ है और उन्हें हर तरह की चिंता से मुक्ति मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें – इस दिन से शुरू हुआ शश महापुरुष राजयोग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ समेत होंगे कई फायदे
5. खुद को फल खाते हुए देखना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने आप को फल खाते हुए देखता है तो इसका मतलब है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से उसके मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है और उसे अपने कई कार्यों में सफलता प्राप्त होने वाले हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स