आज का राशिफल
आज आप अधिक वाद-विवाद न करें. धार्मिक काम और उपासना के पीछे धन खर्च हो सकता है. परिजनों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है. दोपहर के बाद आपका मन प्रफुल्लता का अनुभव करेगा. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. भाग्य में वृद्धि के योग हैं. छोटे प्रवास या पर्यटन का भी योग है. प्रियजन के साथ मेल-मिलाप मन को आनंदित करेगा.
आज आपका मन खुश रहेगा. आध्यात्मिकता से मन को शांत रखने की कोशिश करेंगे. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने में ही आपकी भलाई है. वाणी पर संयम रखें. किसी अनावश्यक काम में धन खर्च हो सकता है. आज किसी तरह का निर्णय नहीं ले पाएंगे. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में विघ्न आ सकता है.
आज किसी के साथ भी धन संबंधी कोई व्यवहार ना करें. दिन की शुरुआत में मन को एकाग्र रखने में दिक्कत आएगी. आज खर्च पर संयम रखें. स्वजनों से विवाद हो सकता है, इससे आपका मन उदास रहेगा. दोपहर के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई बड़ी चिंता दूर हो सकेगी. मित्रों से उपहार मिल सकता है. आध्यात्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें: आज का राशिफल: तुला राशि वालों का अचानक होगा भारी खर्च, वृश्चिक, धनु राशि वाले छोटी यात्रा पर जाएंगे
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था