होम /न्यूज /एस्ट्रो /इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है दिवाली, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है दिवाली, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

कर्क राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन करना धन लाभ की ओर संकेत करता है.

कर्क राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन करना धन लाभ की ओर संकेत करता है.

ग्रह नक्षत्रों का राशि परिवर्तन ग्रह गोचर कहलाता है. इसका असर कई राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. कुछ राशि के जातक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सिंह राशि वालों को पारिवारिक सुख मिलेगा.
ग्रह नक्षत्रों का राशि परिवर्तन ग्रह गोचर कहलाता है.

Happy Diwali 2022 : त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. शारदीय नवरात्र के बाद 5 अक्टूबर को दशहरा, 13 अक्टूबर को करवा चौथ, 23 अक्टूबर को धनतेरस और 24 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी. इसके बाद 26 अक्टूबर को बुध ग्रह गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. कुछ राशि वालों के लिए बुद्ध का तुला राशि में जाना बेहद फायदेमंद होने वाला है.

इन राशि वालों को माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी. तो चलिए जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से दिवाली पर बुध राशि का परिवर्तन किन राशि वालों के लिए शुभ होने वाला है.

-इन राशि वालों के लिए शुभ रहेगी दीपावली

– मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली के बाद बुद्ध का गोचर करना मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. मिथुन राशि वालों की पुरानी सभी समस्याएं खत्म होंगी. इनकी आय में वृद्धि के भी संकेत हैं. काम के नए रास्ते खुलेंगे साथ ही धन लाभ भी होगा.

यह भी पढ़ें – Brahma Kamal: इस फूल को खिलता हुआ देख लिया तो बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें इसकी विशेषताएं

-कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन करना धन लाभ की ओर संकेत करता है. कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन की कमी के कारण जो कार्य अब तक रुके हुए थे वह पूरे होंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग लाभ प्राप्त करेंगे. साथ ही घर में सुख शांति बनी रहेगी.

-सिंह राशि
सिंह राशि वालों को पारिवारिक सुख मिलेगा. लोगों से रिश्ते अच्छे होंगे. घर में सुख समृद्धि आएगी, कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. कामकाज में सफलता प्राप्त होगी, यदि व्यापार करते हैं तो व्यापार से धन लाभ होगा.

-धनु राशि
बुध ग्रह का तुला राशि में प्रवेश करना धनु राशि वालों के लिए शुभ संकेत है. धनु राशि वालों की धन संबंधित सभी समस्याएं समाप्त होंगी. यदि कहीं पर पैसा अटका हुआ है तो वह जल्द ही प्राप्त होगा. रुकी हुई सभी योजनाएं शुरू होंगी, साथ ही कार्य क्षेत्र में तारीफ प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें – Swapna Shastra: सपने में गाय का दिखना देता है ये शुभ संकेत

-मकर राशि
बुध ग्रह का तुला राशि में प्रवेश करना मकर राशि वालों को कैरियर में लाभ दिलाएगा. नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी, साथ ही नया जॉब ऑफर भी मिल सकता है. यदि व्यापार करते हैं तो व्यापार में लाभ के योग हैं. धन संपदा और मान सम्मान बढ़ेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें