होम /न्यूज /एस्ट्रो /चमक उठेगी किस्मत, यदि सपने में दिखाई देता है चकोर पक्षी, रंक से राजा बनने का है इशारा

चमक उठेगी किस्मत, यदि सपने में दिखाई देता है चकोर पक्षी, रंक से राजा बनने का है इशारा

सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है.

सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है.

सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. कोई अपने सपने में पहाड़ देखता है तो कोई नदियां. वहीं कुछ लोग अपने सपने में अलग-अलग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सपने में आपको मंदिर में शंख बजने और घंटी की आवाजें सुनाई देती है तो यह एक शुभ सपना है.
आपको निकट भविष्य में धन की प्राप्ति होने वाली है.

Dream Interpretation : अक्सर लोगों को अपने सपनों में ऐसी चीजें दिखाई देती हैं, जिनका कोई मतलब नहीं निकलता, लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो आने वाले हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. सपने हमें आने वाले भविष्य के प्रति आगाह करते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो हमें सुबह उठने के बाद याद नहीं रहते. कुछ सपने अधूरे याद रहते हैं और कुछ सपनों को हम पूरी तरह से भूल जाते हैं. सपने में लोग अपने आप को अलग-अलग परिस्थितियों में देखते हैं. कोई अपने आप को रोते हुए देखता है. तो कोई अपने पास बहुत सारा धन देखता है. हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. आइए इसके बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

-चकोर पक्षी
स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ पक्षियों को सपने में देखना शुभ होता है. इन्हीं पक्षियों में से एक है चकोर पक्षी. ऐसा माना जाता है कि चकोर पक्षी को सपने में देखने से आने वाले समय में अपार धन प्राप्ति का संकेत मिलता है. इसको देखना भाग्य के ताले खोलता है. मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति को चकोर पक्षी अपने सपने में दिखाई देता है, उसको अच्छा जीवनसाथी साथ ही काफी धन-दौलत भी प्राप्त होती है.

यह भी पढ़े- आपने भी दरवाजे पर लगा रखी है घड़ी तो तुरंत निकाल दें, इस दिशा में लगाने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

-सोने की अंगूठी
सपने में बहुत से लोगों को अलग-अलग तरह की चीजें भी दिखाई देती हैं. इन्हीं में से एक है सोने की अंगूठी. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में अपने आप को सोने की अंगूठी पहने हुए देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. मान्यताओं के अनुसार ऐसा सपना संकेत करता है कि जल्द ही आपको आपका जीवनसाथी मिलने वाला है.

-हरे-भरे खेत
हरियाली सभी की आंखों को भाती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको हरे भरे खेत या जंगल दिखाई दे तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है. माना जाता है कि ऐसा सपना दिखाई देना भविष्य में आपको मिलने वाली खुशखबरी की ओर संकेत करता है. साथ ही यह सपना संतान प्राप्ति का भी संकेत देता है.

यह भी पढ़े – शादीशुदा महिलाएं भूलकर भी शेयर ना करें 5 चीजें, प्रभावित हो सकता है वैवाहिक जीवन, जान लें एक्सपर्ट की कुछ बातें

-शंख
यदि आपके सपने में आपको मंदिर में शंख बजने और घंटी की आवाजें सुनाई देती है तो यह आपके लिए एक शुभ सपना है. स्वप्न शास्त्र मानता है कि इस सपने का अर्थ है कि आपको निकट भविष्य में धन की प्राप्ति होने वाली है.

Tags: Dharma Aastha, Predictions, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें