सपने में आप पर कोई व्यक्ति हंसता हुआ दिख रहा हो, तो इसे शुभ माना जाता है.
Dream Interpretation : सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. विज्ञान की माने तो रात को गहरी नींद में आने वाले सपने हमारे दिनभर करने वाले कामों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. हर व्यक्ति सोते समय सपना देखता है. कुछ सपने लोगों को याद रह जाते हैं और कुछ सपने भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र बताता है कि व्यक्ति को आने वाले हर सपने का कुछ ना कुछ संकेत होता है. कुछ सपने शुभ होते हैं और कुछ सपने अशुभ. यदि आप भी सपने में खुद को हंसते हुए या फिर रोते हुए देखते हैं तो इस सपने का क्या अर्थ होता है आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
विज्ञान मानता है कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है. हंसने से खून बढ़ता है और यह एक अच्छा व्यायाम भी माना जाता है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने आप को सपने में हंसते हुए देखते हैं, तो यह सपना आपके लिए शुभ नहीं माना जाता. ऐसा मानते हैं कि अपने आपको सपने में हंसते हुए देखना भविष्य में बुरे परिणाम की तरफ संकेत करता हैं. इस सपने का अर्थ है कि आगे चलकर आपके जीवन में कोई बड़ी विपदा या परेशानी आने वाली है.
यह भी पढ़ें – महिलाएं क्यों नहीं पहनतीं सोने की पायल, क्या कहता है धर्म और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में कोई व्यक्ति खुद को रोते हुए देखता है तो यह सपना उसके लिए शुभ माना जा सकता है. सपने में खुद को रोते हुए देखने का मतलब होता है कि आपके जीवन में जल्दी ही बदलाव आने वाले हैं. साथ ही आपके मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें – आपके नाखून पर है कोई छोटा सा निशान? इस चिन्ह को ना करें नज़रअंदाज, हो सकता है धन लाभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी महिला को सपने में हंसते हुए देखना आपके भविष्य में होने वाली कलाह की तरफ इशारा करता है. इसके अलावा यदि आप अपने सपने में किसी बच्चे को हंसते हुए या किलकारी मारकर हंसते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और आपकी सभी समस्याएं समाप्त होने वाली है. इसके अलावा यदि सपने में आप पर कोई व्यक्ति हंसता हुआ दिख रहा हो, तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि इस तरह का सपना आने वाले भविष्य में आप की परिस्थितियां सुधरने की तरफ संकेत करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion