होम /न्यूज /एस्ट्रो /बेहद लाभकारी हैं गरुड़ पुराण के ये 2 मंत्र, जपने मात्र से दूर होगी समस्या, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

बेहद लाभकारी हैं गरुड़ पुराण के ये 2 मंत्र, जपने मात्र से दूर होगी समस्या, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

गरुड़ पुराण में मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक का उल्लेख मिलता है.

गरुड़ पुराण में मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक का उल्लेख मिलता है.

Garud Purana Mantra : गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में से एक है, जिसमें जीवन को सरल तरीके से जीने के बारे मे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गरुड़ पुराण में बताए मंत्रों का नियमित जाप करना बेहद लाभकारी होता है.
इसके नियमित पाठ से मनुष्य को रोग, दीर्घायु और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

Garud Purana Mantra : सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें कई धार्मिक पुराण लिखे गए हैं. इन्हीं के आधार पर घर के बड़े बुजुर्ग अच्छे-बुरे और शुभ-अशुभ की शिक्षा समय-समय पर देते रहते हैं. हिंदू धर्म में 18 महा पुराणों का उल्लेख मिलता है, जिनमें से एक गरुड़ पुराण भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गरुड़ पुराण में मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक का उल्लेख मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति नियमित रूप से गरुड़ पुराण में लिखे इन मंत्रों का जाप करता है, उसके जीवन में आ रही अनेक समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

गरुड़ पुराण के कुछ मंत्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गरुड़ पुराण में बताए गए मंत्रों का नियमित रूप से जाप करना बेहद लाभकारी माना जाता है. इसके नियमित पाठ से मनुष्य को रोग, दीर्घायु और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. कौन से हैं वे मंत्र आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें – आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें लहसुन के ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता, प्रमोशन मिलने की बढ़ जाएगी संभावना

मंत्र जो गरीबी दूर करे

यदि किसी व्यक्ति को हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है और उसे गरीबी का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आप गरुड़ पुराण में लिखे मंत्र ‘ॐ जूं स:’ का नियमित जाप करें. इससे आपको जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. इसके साथ-साथ आपको प्रतिदिन 6 महीने तक श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करना चाहिए. इससे भी मनुष्य को धन संबंधी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें – क्या सच में उल्लू का दिखना होता है अपशकुन? रात में दिखाई देने के क्या हैं मतलब, जानें शुभ-अशुभ संकेत

स्वस्थ शरीर और लंबी उम्र के लिए मंत्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप स्वस्थ काया और लंबी उम्र की इच्छा रखते हैं तो गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा बताए संजिवनी मंत्र ‘यक्षि ओम उं स्वाहा’ का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से आप स्वस्थ रह सकते हैं. साथ ही इससे आपकी उम्र भी बढ़ती है. कहा जाता है इस मंत्र का जाप सिद्ध व्यक्ति के सानिध्य में रहकर ही करना लाभकारी होता है. जानकारों के अनुसार यदि इस मंत्र का जाप बिना नियम जाने कोई व्यक्ति करता है, तो आपको उसका फल प्राप्त नहीं होता.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें