होम /न्यूज /एस्ट्रो /आज से गुरु अस्त, कर्क राशिवालों को मिल सकती है नई नौकरी, पढ़ें 12 रा​शियों पर क्या होगा प्रभाव

आज से गुरु अस्त, कर्क राशिवालों को मिल सकती है नई नौकरी, पढ़ें 12 रा​शियों पर क्या होगा प्रभाव

गुरु के मीन राशि में अस्त होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

गुरु के मीन राशि में अस्त होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

Guru Asta 2023 Zodiac Effects: देव गुरु बृहस्पति आज 28 मार्च से मीन राशि में अस्त हो रहे हैं. गुरु अस्त होने से कर्क रा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गुरु आज 28 मार्च दिन मंगलवार को अपनी ही राशि मीन में अस्त हो रहे हैं.
गुरु आज से करीब एक माह तक अस्त रहेंगे. फिर वे 27 अप्रैल को उदित होंगे.

ज्ञान और मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह गुरु आज 28 मार्च दिन मंगलवार को अपनी ही राशि मीन में अस्त हो रहे हैं. गुरु आज से करीब एक माह तक अस्त रहेंगे. फिर वे 27 अप्रैल को उदित होंगे. गुरु के अस्त होने से मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. गुरु के अस्त होने से कर्क राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने का योग बन रहा है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं गुरु के अस्त होने का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा?

गुरु अस्त 2023 राशिफल
मेष:
गुरु अस्त होने से आपको सफलता के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. मेहनत के अनुसार मिले फल से आप खुश नहीं होंगे. यात्राओं में समय बर्बाद होगा. सेहत का ध्यान रखना होगा.

वृष: गुरु अस्त का आपको मिला जुला परिणाम देखने को मिल सकता है. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकता है. हालांकि आपकी बीमारी ठीक होगी. पहले से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कब है कामदा एकादशी, 1 या 2 अप्रैल को? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य से जान लें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और पारण

मिथुन: गुरु अस्त होने से आपकी तरक्की प्रभावित हो सकती है. कार्यस्थल पर सहकर्मी आपके खिलाफ काम कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में समझदारी से काम लें. इस समय कठिन वक्त हो सकता है, संयम जरूरी है.

कर्क: आपकी राशि के लिए गुरु का अस्त होना शुभ फलदायी हो सकता है. आपको नई नौकरी मिल सकती है. आपके शत्रु परास्त होंगे. अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखें. क्रोध से काम खराब होगा.

सिंह: गुरु अस्त के कारण पारिवारिक जीवन अशांत हो सकता है. वाद विवाद से तनाव होगा. लव लाइफ और शिक्षा पर प्रतिकूल असर हो सकता है. धार्मिक कार्यों में भी मन नहीं लगेगा.

कन्या: नौकरीपेशा लोगों को नया टारगेट मिल सकता है, जिसे आप आसानी से हासिल कर लेंगे. हालांकि परिवार में कलह और वाद विवाद की स्थिति से मन अशांत रहेगा. तनाव से बचने के लिए योग करें.

तुला: गुरु अस्त होने से आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. पुराने निवेश से लाभ होगा. शेयर बाजार में पैसा बनाने का मौका हाथ लग सकता है. यात्रा के समय सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: क्या आपने भी जलाई है अखंड ज्योत? 4 बातों का रखें विशेष ध्यान, इस तरह करें नियमों का पालन

वृश्चिक: आपकी राशि के लोगों को कोई भी बड़ा निवेश करने से पूर्व सोच समझ लेना चाहिए. इस समय आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. लव लाइफ में भी समस्या आ सकती है. आपके साथी के बीच भरोसे की कमी हो सकती है.

धनु: गुरु अस्त होने से आपके लिए कठिन समय होगा. कार्य क्षेत्र में शत्रु परेशान कर सकते हैं. इस दौरान पद-प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो सकती है. सेहत खराब होने से धन हानि की आशंका है.

मकर: इस समय में आप किसी को रुपये उधार न दें. वह वापस मिलने में परेशानी हो सकती है. इस दौरान व्यर्थ का भागदौड़ रहेगा, जिससे लाभ नहीं मिलेगा. इस समय में आपके आत्मविश्वास में कमी हो सकती है.

कुंभ: आपको एक माह तक सावधानी से वाहन चलाना चाहिए. घर पर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. आप अपनी वाणी पर संयम रखें. कटु बातों से काम बिगड़ सकता है. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.

मीन: गुरु अस्त होने से आपकी सेहत पर प्रतिकूल असर हो सकता है. बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोगों को वर्कप्लेस पर किसी से वाद विवाद हो सकता है. संयम से काम लेना होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें