गुरु ग्रह 22 अप्रैल शनिवार को सुबह मेष राशि में गोचर करेंगे.
ज्ञान और मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन अप्रैल 2023 में होने जा रहा है. गुरु ग्रह 22 अप्रैल शनिवार को सुबह 06 बजकर 12 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. 12 साल बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु अपनी राशि मीन में हैं. उनके साथ सूर्य और बुध भी मीन राशि में हैं. मीन से निकलने के बाद गुरु मंगल की राशि मेष में 1 मई 2024 तक रहेंगे. फिर वे 01 मई 2024 को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. गुरु अभी अस्त हैं और वे 30 अप्रैल को उदय होंगे. इस साल 04 सितंबर से 31 दिसंबर तक मेष राशि में वक्री रहेंगे.
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि 22 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालेगा. कुछ राशियों के जीवन में गुरु का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, तो कुछ राशियों पर उसका दुष्प्रभाव भी दिख सकता है. आइए जानते हैं गुरु गोचर का सभी 12 राशियों पर होने वाले प्रभाव के बारे में.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में 6 पौधों को लगाकर चमका सकते हैं किस्मत, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, धन-संपत्ति भी बढ़ेगी
गुरु गोचर 2023 राशिफल
मेष: आपकी राशि के जातक काम में हड़बड़ी करने से अपना ही नुकसान कर सकते हैं. आपको जल्दीबाजी से बचना होगा. आप पहले से अधिक बचत करने की कोशिश करेंगे. कार्यों और निर्णयों में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
वृष: गुरु की कृपा से आपकी राशि के लोगों को नए रोजगार मिल सकते हैं. नई नौकरी का भी अवसर प्राप्त हो सकता है. आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें.
मिथुन: गुरु का गोचर आपके लिए अच्छा फल देने वाला होगा. आपके आय के साधन बढ़ सकते हैं. आमदनी बढ़ने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है.
कर्क: गुरु के कारण बिजनेस और नौकरी करने वालों को उन्नति का अवसर मिलेगा. नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. यात्रा से लाभ की स्थिति बन सकती है. काम का बोझ बढ़ सकता है.
सिंह: गुरु का राशि परिवर्तन आपकी राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. पुराना अटका हुए धन वापस मिलने से खुशी होगी.
कन्या: निवेश करने से आपकी राशि के लोगों को लाभ होगा. पार्टनरशिप में काम करने वाले लोग अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में नहीं कर पा रहे दुर्गा सप्तशती पाठ, केवल करें नवार्ण मंत्र का जाप, आपको होंगे 9 लाभ
तुला: गुरु गोचर से आपकी राशि के जातकों की करियर में तरक्की होगी. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. इस समय में आपके सभी कार्य पूरे होते से प्रतीत होंगे. निवेश के लिए समय अच्छा होगा.
वृश्चिक: आपकी राशि के जातकों को गुरु के गोचर से करियर में समस्याएं आ सकती हैं. कार्य स्थल पर संयम से काम लें. परिवार में वाद विवाद की स्थिति न पैदा होने दें. कोई भी बात कहने से पहले उसके प्रभावों के बारे में सोच लें.
धनु: गुरु का यह राशि परिवर्तन आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला हो सकता है. करियर में उन्नति के लिए नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस समय में आप अपने खानपान पर ध्यान दें.
मकर: आपकी राशि के लोगों का समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल हो सकता है. दोस्तों के साथ मौजमस्ती होगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस का सहयोग मिलेगा. आपके काम की तारीफ हो सकती है.
कुंभ: इस समय में आप ज्यादा से ज्यादा बचत करने पर ध्यान देंगे. आपका जीवनसाथी भी इस काम में मदद कर सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ेगा.
मीन: आपकी राशि के लोगों पर भाग्य मेहरबान रहेगा. लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा, शत्रु भी परास्त होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और आपका लोन चुकता हो सकता है. इससे मानसिक शांति मिलेगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग