Guru Grah Upay: कुंडली में गुरु यानी बृहस्पति ग्रह का महत्वपूर्ण स्थान है. गुरु ग्रह सबसे शुभ और भाग्य के लिए जिम्मेदार माना जाता है. किसी भी कार्य में सफलता के लिए गुरु ग्रह (Jupiter Planet) का मजबूत होना जरूरी है. जब कुंडली (Kundali) में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, तो भाग्य का साथ मिलता है, जिस काम में हाथ डालते हैं वह सफल होता है, विवाह समय से होता है, शिक्षा अच्छी मिलती है. गुरु की कृपा रहती है. यही गुरु ग्रह कमजोर होता है तो फिर विवाह में देरी, काम में असफलता, जीवन में निराशा जैसी नकारात्मकता बढ़ती हैं. जो काम शुरु करते हैं, वही लटक जाएगा, सफलता नहीं मिलती है. आज गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है. आज के दिन आप गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय कर सकते हैं और अपने भाग्य को प्रबल कर सकते हैं. कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय
1. जिन लोगों का गुरु ग्रह कमजोर होता है उनको गरुवार का व्रत करना चाहिए. उस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. यह व्रत आप 3, 9 या 16 वर्ष तक कर सकते हैं.
2. गुरु को मजबूत करने के लिए आप ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: मंत्र का जाप मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला कर सकते हैं.
यभी भी पढ़ें: दुर्बल गुरु ग्रह से कमजोर होता है आपका भाग्य, जानें क्या हैं इसके संकेत
3. जिनका गुरु कमजोर होता है, उनको भोजन में चने के बेसन, चीन और घी से बने लड्डू का सेवन करना चाहिए.
4. जो लोग गुरुवार को व्रत रखते हैं, उनकी बुद्धि और विद्या बढ़ती है. विवाह की देरी दूर होती है. धन स्थिर होता है और यश बढ़ता है.
5. गुरु ग्रह को प्रबल करने के लिए आप अपनी शक्ति अनुसार शहद, पीले अन्न, पीले वस्त्र, फूल, हल्दी, पुस्तक, पुखराज, सोना आदि का दान कर सकते हैं.
6. जिनका गुरु ग्रह कमजोर होता है, उनको पुखराज पहनना चाहिए. इसके लिए आपको किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की सलाह लेनी चाहिए.
7. पुखराज के अलावा आप गुरु के उपरत्न सोनल या सुनेला भी पहन सकते हैं.
8. आपको अपने माता-पिता, गुरु और बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. इससे भी गुरु ग्रह मजबूत होता है.
यभी भी पढ़ें: मजबूत बुध ग्रह चमका सकता है आपकी किस्मत, करें ये ज्योतिष उपाय
9. साफ-सफाई रखने, पीपल एवं ब्रह्मा जी की पूजा करने, गुरु की सेवा करने से भी गुरु ग्रह अच्छा रहता है.
10. केसर दान करने, दही और चावल गरीबों को खिलाने और स्वयं मूली, पुदीना, हरा प्याज, सतावरी साग आदि खाने से भी गुरु ग्रह मजबूत होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion