जिन जातकों की राशि धनु है, उनके लिए हंसराज योग लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
Guru Uday 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अंतराल से उदय और अस्त होता है राशि परिवर्तन करता है. जिसका सीधा प्रभाव 12 राशियों पर देश दुनिया पर देखने को मिलता है. कई ग्रह तो उदय होकर शुभ योग का निर्माण करते हैं जो कुछ राशि के जातकों के लिए लाभदायक होता है. आज की इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं देव गुरु बृहस्पति की. देव गुरु बृहस्पति 29 अप्रैल 2023 को उदय हो रहे हैं. जिससे हंस राजयोग निर्मित हो रहा है. जिसका शुभ असर 3 राशियों पर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं राशि ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वे कौन सी तीन राशियां हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मीन है उनके लिए गुरु का उदय यानी हंसराज योग लाभदायक साबित हो सकता है. गुरु ग्रह मीन राशि के लग्न भाव में संचरण कर रहे हैं. जिसकी वजह से इनके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, धन के नए स्रोत बनेंगे, व्यापार में तरक्की होगी. परंतु 17 जनवरी से मीन राशि के जातकों की साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है. इसका असर स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. इस दौरान मीन राशि के जातक मानसिक तनाव से भी गुजरेंगे.
यह भी पढ़ें – महिलाएं क्यों नहीं पहनतीं सोने की पायल, क्या कहता है धर्म और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण?
जिन जातकों की राशि धनु है उनके लिए हंसराज योग लाभदायक सिद्ध हो सकता है. गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में उदय होने वाले हैं. जिसके कारण आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. इस दौरान आप निवेश कर धन लाभ ले सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, 17 जनवरी को शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो गई है. इस दौरान प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें – आपके नाखून पर है कोई छोटा सा निशान? इस चिन्ह को ना करें नज़रअंदाज, हो सकता है धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए हंसराज योग करियर और व्यापार में सफलता के योग निर्मित कर रहा है. किस्मत का साथ मिलेगा, छात्रों को सफलता प्राप्त होगी. अच्छी नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं, जो विदेश जाने के प्रयास कर रहे हैं उनके लिए ये वक्त शानदार है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion