कर्क का हेल्थ राशिफल 2023
Kark Health Rashifal 2023: नए साल 2023 का प्रारंभ होने वाला है. बिजनेस, जॉब, करियर, एजुकेशन के साथही सेहत को भी प्राथमिकता देनी होगी. कोरोना महामारी के बाद से लोगों को हेल्दी लाइफ स्टाइल के महत्व पता चला है. अब नए साल में आपका हेल्थ कैसा रहेगा? अच्छी सेहत के लिए क्या करना होगा? ग्रहों के दुष्प्रभाव का आपकी सेहत पर क्या असर होगा? इन सभी बातों को जानने के लिए पढ़ें कर्क राशि का हेल्थ राशिफल.
हेल्थ का ध्यान रखना होगा
यदि आपकी हालत की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत से ही आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना होगा. आपको फेफड़ों में इन्फेक्शन या पेट में दर्द की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है. इन समस्याओं के प्रति पूरी तरह से सजग और सतर्क रहें. आपको वायु प्रदूषण से बचने का उपाय करना होगा और बाहरी खानपान पर रोक लगाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: नए साल में रहेंगे सेहतमंद? स्वास्थ्य का कैसा रहेगा हाल? पढ़ें मेष का हेल्थ राशिफल
डॉक्टर से चेकअप कराते रहें
वर्ष के मध्य में भी आपको पेट में दर्द की शिकायत महसूस हो सकती है. इसके अतिरिक्त वर्ष के मध्य में ब्लड प्रेशर की शिकायत होने की संभावना रहेगी. यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस वर्ष अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखें और समय-समय पर डॉक्टर से चेकअप कराते रहें.
यह भी पढ़ें: तनाव से पड़ सकती है हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत, पढ़ें वृषभ का हेल्थ राशिफल
यदि आप अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए ध्यान, योग और प्रार्थना को भी जीवन का भाग बनाना होगा. व्यस्त जीवन से इन बातों के लिए भी समय निकालना होगा. ये चीजें आपको मानसिक तौर पर राहत देंगी और आप तनाव से मुक्त जीवन व्यतीत कर पाएंगे.
हालांकि शनि की ढैय्या के कारण आप थोड़ा आलसी महसूस कर सकते हैं, लेकिन यदि आप इस आलस्य से खुद को बचा पाते हैं तो आप बीमारी के साथ खुद को शनि की नजर से भी बचा पाएंगे. ढैय्या के कष्टों से बचने के लिए आपको शनि देव और शमी के पेड़ की पूजा नियमित तौर पर हर शनिवार को करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: नववर्ष की शुरुआत में हो सकती है कोई बड़ी समस्या, पढ़ें मिथुन राशिवालों का हेल्थ राशिफल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|