होम /न्यूज /एस्ट्रो /घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, नौकरी और बिजनेस की समस्याएं होंगी दूर, इन 4 बातों का रखें ख्याल

घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, नौकरी और बिजनेस की समस्याएं होंगी दूर, इन 4 बातों का रखें ख्याल

घर की पूर्व दिशा की तरफ गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए.

घर की पूर्व दिशा की तरफ गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में पेड़-पौधे और फूलों का काफी प्रभाव देखने को मिलता है. कई ऐसे पौधे हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

व्यक्ति को अपने घर की पूर्व दिशा की तरफ गुड़हल का पेड़ लगाना चाहिए.
मंगल ग्रह की स्थिति कुंडली में ठीक ना होने से विवाह में देरी होना स्वभाविक है.

Vastu Tips Planet Impact : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में और घर के आसपास लगने वाले पेड़-पौधे और फूल घर के सदस्यों की जीवन को प्रभावित करते हैं. वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों के बारे में बहुत सी जानकारियां दी गई हैं. इन फूलों को घर में लगाने से आपके ग्रह तो मजबूत होते हैं साथ ही घर के लोगों को आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. बहुत से फूलों में से एक है गुड़हल का फूल, वास्तु शास्त्र में गुड़हल के फूल के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं. गुड़हल के पौधे को घर में लगाने से आर्थिक परेशानियां खत्म होती हैं और यह फूल माता लक्ष्मी के भी प्रिय माने जाते हैं. गुड़हल का पौधा यदि घर में लगाया जाए तो सूर्य मजबूत होता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से तो गुड़हल के फूल के कुछ उपायों के बारे में.

सूर्य दोष के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो ऐसे में उस व्यक्ति को अपने घर की पूर्व दिशा की तरफ गुड़हल का पेड़ लगाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होने से आर्थिक समस्याएं नहीं आएंगी. घर में पिता से भी रिश्ते अच्छे बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें –  बच्चों को लगी है बुरी नजर? अपनाएं ये 5 अचूक ज्योतिष उपाय, तुरंत मिल जाएगा आराम

मंगल दोष के लिए
मंगल ग्रह की स्थिति कुंडली में ठीक ना होने से विवाह में देरी होना स्वभाविक है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे अपने घर में गुड़हल का पौधा जरूर लगाना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.

मां लक्ष्मी को करें अर्पित
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है. ऐसा मानते हैं कि माता लक्ष्मी पर गुड़हल के फूल अर्पित करने से घर के सदस्यों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता और घर में सदैव धनधान्य बना रहता है.

सकारात्मक ऊर्जा के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार गुड़हल का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इसलिए अपने घर के आंगन में गुड़हल का पौधा लगाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.

यह भी पढ़ें – क्या आप भी है फूडी? आपके खाने का तरीका बताता है आपका व्यक्तित्व, खोलता है कई राज

बिजनेस और करियर के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति को उसकी नौकरी या बिजनेस में समस्याएं लगातार आ रही हैं, या फिर कोई काम बनते बनते रुक जाता है तो ऐसे में उस व्यक्ति को प्रातः काल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और साथ में गुड़हल का फूल भी अर्पित करना चाहिए. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से नौकरी और बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें