होम /न्यूज /एस्ट्रो /Sunday Ka Rashifal: नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी होंगे बेहद प्रसन्न, पदोन्नति का भी है योग, जानें 12 राशियों के आज का हाल

Sunday Ka Rashifal: नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी होंगे बेहद प्रसन्न, पदोन्नति का भी है योग, जानें 12 राशियों के आज का हाल

आज का राशिफल

आज का राशिफल

आज का राशिफल, १ जनवरी २०२३ Aaj Ka Rashifal, 01 January 2023| पढ़ें, अपना राशिफल और News18 हिंदी के साथ जानें आज कैसा रह ...अधिक पढ़ें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 01 January 2023)

आज जो भी काम करेंगे, उसमें उत्साह बना रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी और बनी रहेगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. मित्रों और स्वजनों के साथ खुशी के पल गुजार सकेंगे. मां से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. यात्रा की संभावना है. आर्थिक लाभ, स्वादिष्ट भोजन और उपहार मिलने से आपका दिन अच्छा रहेगा.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 01 January 2023)

आज का दिन आप के लिए शुभ फलदायी नहीं है. अनेक प्रकार की चिंता आपको हो सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है. आज के कई काम अधूरे रह सकते हैं. किसी कारणवश खर्च भी अधिक होगा. आज परिश्रम का अधिक फल नहीं मिलेगा. किसी बात को लेकर गलतफहमी रह सकती है.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 01 January 2023)

व्यापारीवर्ग के लिए आज का दिन शुभफलदायी है. व्यापार तथा आय में वृद्धि होगी. मित्रों से लाभ होगा. नौकरी में अधिकारियों की कृपा दृष्टि से आपके लिए पदोन्नति भी संभव है. विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने का योग है. परिवार में पत्नी और पुत्र से अच्छे समाचार मिलेंगे.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 01 January 2023)

आज का दिन आपके लिए शुभ है. नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पदोन्नति का योग है. परिवार में वातावरण अच्छा बना रहेगा. घर की साज-सजावट कर उसे सुंदर बना सकेंगे. माता से भी लाभ मिलेगा. शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 01 January 2023)

आज का दिन आलस्य तथा थकान में गुजरेगा. स्वभाव में उग्रता के कारण मानसिक रूप से व्यग्रता रहेगी. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. धार्मिक यात्रा की संभावना है. क्रोध पर संयम बरतें.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 01 January 2023)

आज के दिन नए काम की शुरुआत न करें. बाहरी खाद्य पदार्थों से स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी. गुस्सा अधिक रहेगा, अतः बोलने पर संयम रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. महत्वपूर्ण निर्णय या जोखिम से बचने के लिए पैतृक संपत्ति में सावधानी बरतें. उचित पारिश्रमिक न मिलने से मन में उदासी रहेगी. हित शत्रुओं से संभलकर रहें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 01 January 2023)

आपका आज का दिन सफलता और आमोद-प्रमोद से भरा होगा, जिससे पूरे दिन मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में सफलता और सिद्धि प्राप्त करेंगे. दोस्तों के मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. नए वस्त्राभूषण की खरीदारी होगी तथा उसे पहनने का अवसर मिलेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. प्रेम-प्रसंग के लिए दिन शुभ होगा.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 01 January 2023)

परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. शारीरिक-मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. खर्च पर नियंत्रण होगा. बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ प्रतीत होगा. विरोधियों और दुश्मनों को पराजित कर सकेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. ननिहाल से कोई समाचार मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. आर्थिक लाभ की संभावना है. रुके हुए काम पूरे होंगे.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 01 January 2023)

आज कार्य सिद्धि और सफलता न मिले तो हताश न हो. आप अपने काम करते रहें. क्रोध पर संयम रखें. संतान से सम्बंधित विषय से मन चिंताग्रस्त रहेगा. आज कोई यात्रा न करें. हो सकें तो आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. वाणी दोष से परेशानी हो सकती है.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 01 January 2023)

आज आपकी मनःस्थिति और स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं रहेगा. परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रहेगा. शरीर में ताजगी एवं प्रफुल्लता का अभाव रहेगा. अपनों से मनमुटाव का प्रसंग हो सकता है. सीने में दर्द हो सकता है. नींद का अभाव रहेगा. मानहानि होने की आशंका है. महिला मित्रों से बातचीत में संभलकर रहें. मानसिक आवेग और प्रतिकूलताओं में वृद्धि से आपका दिन चिंता में बीतेगा.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 01 January 2023)

मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. घर में भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. उनके साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी. घर के आसपास कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. भाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 01 January 2023)

अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. किसी के साथ संघर्ष हो सकता है. वित्तीय मामले और लेन-देन में सावधानी रखनी पड़ेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद हो सकता है. मन पर नकारात्मकता हावी होगी. नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखें. खानपान पर ध्यान नहीं रखने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें